हितकारिणी दंत चिकित्सालय ने मनाया विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस

जबलपुर दर्पण। हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवम अस्पताल के पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे २०२४ के अवसर पर महीने भर विभिन्न स्थलों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l इसी श्रंखला में दिनांक २० मार्च, २०२४ को जबलपुर शहर के दो मुख्य इलाकों , टैगोर गार्डन और भवरताल गार्डन में हितकारिणी दंत चिकित्सा एवम अस्पताल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप अधिक मात्रा में लोग वहा इकट्ठा हुए और दांत एवम मुंह की देखभाल और उनसे जुड़ी बीमारियों के रोकथाम से संबंधित कई बातें नाटक के माध्यम से लोगो को समझाई गई। इसके अलावा ग्राम नुनसर में नचिकेता महाविद्यालय की रा.से.ओ. इकाई द्वारा आयोजित शिविर में हितकारिणी दंत चिकित्सा एवं महाविद्यालय से डॉक्टरों की एक टीम उपस्थित रही जिन्होंने शिविर में मौजूद ६० छात्र छात्राओं सहित अन्य जनों का निशुल्क दंत परीक्षण किया तथा उन्हें मुख स्वास्थ संबंधित जानकारी भी प्रदान की। इस शिविर में श्री कृष्ण कुमार पटेल जी, कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो डॉ प्रज्ञा दुबे एवम श्रीमान राहुल बोहरे, सहायक प्राध्यापक श्री चेतन राय एवम सुश्री सरमिष्ठा त्रिपाठी जी की उपस्तिथि रही। हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निदेशक डॉ.राजेश धीरावाणी एवं अधिष्ठाता डॉ. रोहित मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में डॉ. सिध्दि हाथीवाला, डॉ. निहारिका बेंजामिन, डॉ. अविनाश बोस सहित अन्य डाक्टरों का योगदान रहा।



