जिले के बजाग वन परिक्षेत्र अंतर्गत शीतलपानी के जंगलों में लगी आग

सुलगती आग को बुझाने के लिए विभाग सूचना के बाद भी नहीं कर रहा ठोस पहल।

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के बजाग वन परीक्षेत्र अंतर्गत शीतल पानी,खम्हेरा सहित जीलंग के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है,आग की लपटें जंगलों में तेजी से फैलती जा रही है, जिसे बुझाने के लिए सूचना के बाद भी विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही, जिससे आग तेज गति से जंगल में फैलता ही जा रहा है। गौरतलब है कि बजाग वन परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 507A में पिछले कई दिनों से जंगल सुलग रहा है,लगातार जंगल का बहुत बडा़ क्षेत्र मैं आग तेजी से फैलती जा रही है, जिसे बुझाने के लिए विभागीय अमला द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो मामले की जानकारी वन विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारियों को दी गई है, लेकिन सूचना के बाद भी विभाग के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल तक नहीं पहुंचा और ना ही आग बुझाने के प्रयास किए गए। पिछले दिनों शहडोल से कमिश्नर डिंडोरी के चांडा़ अल्प प्रवास पर आए थे, जिन्हें भी जंगल में आग लगने की जानकारी व विभागीय अमला द्वारा पहल ना करने की बात बताई गई थी, बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही। गौरतलब है कि जंगल में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी हर साल इन्हीं जंगलों में आग लगने की घटना सामने आती रहती है, जिन्हें प्राकृतिक से लगाव रखने वाले लोग एक साजिश का हिस्सा बता रहे हैं। आग लगने से पर्यावरण को नुकसान तो होता ही है, साथ ही वन्य पशु, पक्षियां सहित जानवरों को काफी तकलीफ होती है और उनकी अकाल मृत्यु भी इन्हीं आग लगने के कारण हो जाती है, जिन्हें रोकने की सख्त जरूरत है।लोगों ने जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए जल्द से जल्द जंगल में लगी आग को बुझाने की मांग की गई है।



