सीएम हेल्पलाइन शिविर में हुआ 136 प्रकरणों का निपटारा

गाडरवारा। शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर वेदप्रकाश ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक मे राजस्व अधिकारियों सहित समस्त विभागों के प्रमुखों को अपने अपने क्षेत्र मे सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर लगाकर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए थे।
तत्सम्बन्ध में एसडीएम गाडरवारा प्रमोद सेनगुप्ता ने अनुविभाग अंतर्गत सभी विभाग के प्रमुखों को दिनाँक 08 जून 2021 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम विवेकानंद वार्ड में शिविर आयोजन करने संबंधी आदेश जारी किया था।
आयोजित किये गए सीएम हेल्पलाइन शिविर में अनुविभाग अंतर्गत संतुष्टि पूर्वक निराकृत कि गईं शिकायतों के संबंध में एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग की 56, स्वास्थ्य विभाग की 03,लोकनिर्माण विभाग की 02, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 02, लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग विकास खंड बाबई चीचली की 11, नगरपालिका की 16, नगरपरिषद सालीचौका की 04, जनपद पंचायत बाबई/चीचली की 06, महिला बाल विकास चीचली की 01, शिक्षा विभाग विकास खंड बाबई चीचली की 01, राजस्व विभाग साईंखेड़ा की 24 एवं नगरपरिषद साईंखेड़ा की 10 सहित कुल 136 शिकायतों का संबंधित शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया ।



