आपदा प्रबंधन एवं तैराकी प्रशिक्षण की कार्यशाला हुई आयोजित
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। पिछले दिनों नर्मदा समग्र के द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष प्रशिक्षण सहयोग होम गार्ड/एस. डी. ई. आर. एफ. डिंडोरी के सहयोग से किया गया है। नर्मदा समग्र संभाग समन्वयक नीलेश कटारे ने बताया की होमगार्ड के साथ संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 29, 30, 31 मई तक चलाया जा रहा है, जिसमे नर्मदा समग्र की घाट टोलिया एवं डिंडोरी नगर में रहने वाले युवाओं को तैराकी एवं बाढ़ के समय राहत कार्य हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। नर्मदा समग्र की टोलियां घाटों में घाट स्वच्छता, पौधा रोपण जैसे कार्यों में लगी रहती है, यह एक नई पहल है।नर्मदा के तटो में रहने वाले युवा आपदा के समय राहत कार्यों में अपनी भूमिका तय करे। नर्मदा समग्र जल एवं पर्यावरण संरक्षण के सभी पहलुओं पर संयुक्त प्रयास चाहता है। नर्मदा समग्र भाग टोली सदस्य सुधीरदत्त तिवारी जी ने बताया की आपदा के समय घाट के समीप रहने वाले कार्यकर्ता किसी संकट के समय समाज का सहयोग कर सके क्योंकि प्रशासन के आलावा भी समाज की भी अपनी जिम्मेदारी होती है, साथ ही स्वय को प्रशिक्षित कर दक्षता हासिल कर सके। होम गार्ड/एस. डी. ई. आर. एफ. के प्लाटून कामंडर शिवराज पंद्रे ने तैरने के प्रमुख तरीको के विषय में बताया जिसमे छाती के बल तैरना (ब्रेस्ट स्ट्रोक), पीठ के बल तैरना (बैक स्ट्रोक), बैक क्रॉल, क्रॉल या फ्री स्टाइल सामिल है साथ ही बचाव राहत के समय बचाव दल को क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए इस पर विस्तार से प्रतिभागियों को बताया गया। ललित उद्दे डिस्ट्रिक्ट कमांडेट डिंडोरी के द्वारा प्रतिभागियों को होमगार्ड से जुड़कर कार्य करने की जानकारी दी साथ ही घरेलू सामग्री से बने फ्लोटिंग उपकरणों को बनाने के साथ ,साथ उपयोग करने का तरीका भी सिखाया गया बोट के माध्यम से रेस्क्यू की जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण की आम जन से अपील की। इस प्रशिक्षण में घाटो और डिंडोरी नगर के लगभग 40- 50 प्रतिभागी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण के दौरान देवेंद्र पांडे, राजू वर्मन, राजू सोनी, सचिन जैन, रामानंद झा, अजय शर्मा, शंकर, दीपांशु दुबे, आशुतोष गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।