जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

स्टार ऑटोमोबाइल्स ने की एक्सयूवी 700 एमएक्स और ए एक्स 5 सिलेक्ट की ग्रेंड लॉन्चिंग

जबलपुर दर्पण। स्टार ऑटोमोबाइल्स (एमपी) लिमिटेड द्वारा बुधवार को महिन्द्रा एंड महिन्द्रा एक्सयूवी 700 एमएक्स और ए एक्स 5 सिलेक्ट की ग्रेंड लॉन्चिंग की गई। उल्लेखनीय है कि ये दोनों ही कारें अपने सेगेमेंट की बेस्ट और यूनिक फीचर्स से लैस कारें हैं। इनकी लॉन्चिंग पर शहरवासियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी देखने मिला। कारों के विषय में एक्सपर्ट ने बताया कि एक्सयूवी 700 एमएक्स की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपए है। ये मॉडल अब 7 सीटर में अवेलबल है, जो कि पूर्व में 5 सीटर में ही अवेलबल था। वहीं 700 ए एक्स 5 सिलेक्ट मॉडल के यूनिक फीचर्स ने सभी खासा अट्रैक्ट किया। एक्सपर्ट ने बताया कि इसमें पैनारोमिक सनरूफ, पुश स्टार्ट बटन, एड्रिनॉक्स कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम में 10.25 इंचेस का टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स हैं। कंपनी के एरिया मैनेजर श्रीकांत राय ने बताया कि इसकी शुरुआती कीमत 16.88 लाख रुपए है।
इस अवसर पर 2 एक्सयूवी 700 की डिलेवरी क्रमशः महेश कावरानी एवं योगेश गुप्ता को दी गई। इस अवसर पर कपिल पांडे और अन्य 5 कस्टमरों ने गाड़ी की बुकिंग कराई। लॉचिंग में स्टार ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर दुष्यंत सिंह व रेवत सिंह, सीईओ शरद द्विवेदी, जनरल मैनेजर शैलेंद्र पांडेय के साथ स्टार ऑटोमोबाइल्स परिवार के अंकित दुबे, मनोज पांडे, विमलेश सिंह, अलका दीक्षित, विनय डेहरिया, संस्कार पांडे, वंदनी विश्वकर्मा, सोनिया सिंह, संध्या ठाकुर, सुबोध यादव, हरेंद्र पटैल, प्रीतेश वर्मा,मनीष अवस्थी, नरपत सिंह ,अनिल पटेल, सत्येंद्र सिंह व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page