जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

एक कमरे में संचालित हो रहा विधि महाविद्यालय

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय दी रही महाविद्यालय चलाने की अनुमति

जबलपुर दर्पण। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट्रल इंडिया लॉ कॉलेज की मान्यता की जांच करने एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलसचिव कुलपति जी द्वारा माप दंड पूर्ण किए बिना महाविद्यालय को संचालित करने की अनुमति देने के विरोध जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमे एसोसिशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कर सेंट्रल इंडिया लॉ कॉलेज संचालित किया जा रहा है , जो की रानीताल के पास वर्तमान में स्थित है जो की सिर्फ एक ,दो कमरे में संचालित हो रहा है , जो की बीसीआई की एफिलिटीड कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सूची में सत्र 2008-2009 तक प्रकाशित हो रही है , और सत्र 2023-24 से हायर एजुकेशन द्वारा इसमें एडमिशन में भी रुक लगा दी गई है , किंतु सत्र 2021 के बैच अभी तक यही से संचालित हो रहा है , जब महाविद्यालय संचालित करने वाले नियमो का पालन करने में असमर्थ है तो विश्विद्यालय ऐसे महाविद्यालय को क्यू संचालित करवा रहा है, विश्विद्यालय को वहा के पुराने छात्र छात्राओं को दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर करवाना था और महाविद्यालय के ऊपर करवाई करना था , लेकिन करवाई करने के वजह पूर्ण रूप से विश्विद्यालय उनका साथ दे रहा है , क्युकी सत्र 2021 बैच के छात्र सत्र मई जून 2024 की परीक्षा उसी महाविद्यालय से दे रहे है , जिनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, मात्र एक दो कमरे में उनका कॉलेज चल रहा है , न टीचरों का पता है ना अन्य स्टाफ का न फर्नीचर, न वाश रूम , और न ही अन्य कई वो सुविधा जो नियम अनुसार संचालित करने वाले महाविद्यालय के पास होती है , विगत लगभग 20 सालो से संचालित किया जा रहा यह कॉलेज जिसमे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , बीसीआई ने भी इनके एफिलिसिशन में रुक लगा दी है , लेकिन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अनुचित तरीके से इनको मान्यता देकर कॉलेज को संचालित करा रहा है , यादि स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन स्टेट बार काउंसिल में नहीं होता है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा क्युकी एलएलबी की प्रमुख संस्था बीसीआई ही है । एडमिशन एंड फीस रेगुलेटरी कमीशन मध्य प्रदेश की सूची में भी इनका नाम नही है , तो यह कॉलेज कैसे फीस वसूल कर रहा है , ऐसे कॉलेज को मान्यता देने वाले विश्विद्यालय के उन अधिकारियों के ऊपर सक्त करवाई की जाए , एवं इस कॉलेज की भी पूर्ण जांच कर सक्त करवाई की जाए । जिसमे एसोसिशन ने महाविद्यालय से संबंधित दस्तावेज भी संगलन किया है , जिसमे आज अंकुश चौधरी , राहुल अगरिया, रोहित कुरील , एड मोहित प्यासी, आशीष चौकसे, मोहित प्यासी, अभिरूप चंसोरिया, पुनीत चौबे , रोहित नामदेव, रोबिन जैन , एड नितिन पटेरिया, सुरेंद्र शर्मा , पवन रैदास, एड इरफान, मयंक झंकार, कृष्ण कांत दुबे, विवेक तामरकर, अरविंद सेन , तुषार यादव , अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page