परिजनों की तरह ही प्राचीन जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने की नितांत आवश्यकता

जबलपुर दर्पण। प्राचीन कुएं बावड़ी तालाब ने हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण अंग जल की आपूर्ति की, जैसे हम परिवार में वरिष्ठ जनों को संभालते संजोते हैं वैसे ही हमें प्राचीन जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए, जल स्त्रोतों में गंदगी करने से रोकने हर स्तर पर प्रयास होना चाहिए, सामाजिक भागीदारी से आने वाले समय में भीषण जल संकट से निपटने के लिए वर्षा जल संग्रहण करना चाहिए, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम वर्तमान की आवश्यकता है उक्त उद्गार वक्ताओं ने चेरीताल वार्ड में प्राचीन खेरमाई में जीर्ण शीर्ण हो चुके कुएं में श्रमदान,साफ-सफाई के साथ जीर्णोद्धार कार्यारंभ में कहे।
जल गंगा संवर्धन अभियान
माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के आवाहन पर चेरीताल वार्ड क्रमांक 27 में प्राचीन खेरमाई मंदिर के जीर्ण शीर्ण हो चुके कुएं में श्रमदान,साफ-सफाई के साथ जीर्णोद्धार कार्यारंभ विधायक डॉ अभिलाष पांडे के नेतृत्व में
पार्षद श्रीमती प्रतिभा भापकर, कमलेश अग्रवाल , ज़ोन अध्यक्ष अतुल जैन दानी , नगर मंत्री राधवेंद्र यादव,मंडल अध्यक्ष योगेश बिलोहा, राजकुमार गुप्ता, रमेश रैकवार, नरेंद्र साहू , महिला मोर्चा मंत्री कल्पना तिवारी,राजेन्द्र व्यौहार, नरेंद्र खरे, शैलेश पटेल, ब्रजेश नेमा आलोक चनपुरिया , आशीष नेमा, शंकर नेता, विकास सक्सेना, मंडल महामंत्री राहुल बेन नीतिन मिश्रा, नितेश अग्रवाल, जगदीश वासवानी,
राजकुमार पटेल, के बी दुबे, कुमार पगारिया,कैलाश नेमा, सुनील श्रीवास्तव, इंद पुरी गोस्वामी, विध्येश भापकर, प्रशांत महानूर, श्रेय अग्रवाल,आशीष चौधरी, अशोक चौधरी,बबीता पटेल, ज्योति रावत, प्रियंका पटेल, मनीषा चौधरी,माया साहू सहित श्रमदान साफ-सफाई अभियान में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही ।