मध्य प्रदेशसिहोरा दर्पण
रीवा माॅडलिंंग ड्रांस काॅमटीशन मै भाग लेने पहुँची छात्रा का जोरदार हुआ सम्मान

जबलपुर दर्पण सिहोरा कूम्ही सतधारा। समाज में प्रत्येक बच्चे,बच्चियों के अंतरात्मा में अपनी एक प्रतिभा छुपी होती है। जो प्रदर्शन करने का एक सुनहरा मौका मिलता है। एक ऐसी छात्रा मुस्कान मिश्रा कूम्ही सतधारा जो ड्रांस मॉडलिंग की स्पेशल प्रतियोगिता में सेकंड प्राइस की प्रतिभागी बनकर क्षेत्र का नाम उजागर किया। परिजनों ने बताया कि कुशल एण्ड कुशल ड्रांस एकेडमी द्वारा गत रविवार ड्रांस मेनिया 2024 ड्रांस मॉडलिंग स्पेशल प्रतियोगिता का आयोजन कृष्णा राज कपूर आँटटोरियम रीवा में किया गया था। इस प्रतियोगिता में करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सीनियर फर्स्ट प्राइज अभिलाष शुक्ला और सेकंड प्राइज मुस्कान मिश्रा को सम्मानित किया गया ।