डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेशलाइफस्‍टाइल

विद्यार्थियों के गायन, वादन, वैदिक गणित सहित अन्य का सामूहिक प्रदर्शन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा में विगत एक माह से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित संस्कार समर कैम्प का आज भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। बताया गया कि समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष शहपुरा प्रियंका आर्मो की मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया, जहां सभी पंजीकृत विद्यार्थी एक माह तक संस्कार समर कैम्प में नियमित आकर विविध रूचि की विधाएं सुंदर लेखन/-श्रुतलेखन, वैदिक, गणित, इंग्लिश स्पोकन, संगीत वादन, गायन, पेंटिंग, क्राफ्ट, योगा/एरोबिक्स नेतृत्व क्षमता विकास, बौद्विक मार्गदर्शन, प्रेरक मूवी प्रदर्शन, पुस्तकालय एवं प्रश्नमंच, नेचर ट्रेल (प्रकृति पथ भ्रमण) सस्टेनेवल लाईफ स्टाईल/माई लाईफ़, स्वच्छता कार्यशाला जीवन कौशल प्रशिक्षण मोबाईल रहित जीवन शैली पर विषय विशेषज्ञों से ज्ञान प्राप्त किए। मेन्टर्स एवं धर्मगुरु द्वारा नैतिक शिक्षा मेडिटेशन कार्य मे एकाग्रता पर बौद्धिक संवाद द्वारा समर कैम्प से तरासी गई। प्रतिभाओ द्वारा समापन समारोह में विद्यार्थी मयंक रजक पुस्कालय प्रभारी उदय मार्को, उद्रेश झारिया, नेतृत्व क्षमता में विकास ओम साहू ढोलक दिव्यांश वासुक चित्रांश सूर्यांश योगेश झारिया ने वैदिक गणित श्रेया रजक ख्वाहिश पूर्वी साहू अंजिली धन्या भूमि काव्या गुप्ता आरना गुप्ता साक्षी ज्योत्सना धनेश्वरी ने सांस्कृतिक एवं जुम्बा एरोबिक्स प्रस्तुती दी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंजू कछवाहा ने अपने स्कैचिंग से सबका दिल जीत लिया, प्रसिद्ध हस्तियों एवं अतिथियों के चित्र बनाकर ड्रॉइंग बुक का प्रदर्शन किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी विद्यार्थियों द्वारा की गई। उल्लेखनीय यह भी है कि प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम की थीम पर कार्यक्रम में पुष्प माला गुलदस्ते बैच सभी कैम्प के विद्यार्थियों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों से तैयार किये गए, जो कि पुराने कार्ड कागज से निर्मित थे कैम्प की प्रमुख ज्ञानवर्धक बातो को विद्यार्थियों ने मेरी सीख नामक कॉपी बनाकर लिपिबद्व किया है। जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो ने कहा संस्कार समर कैंप से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हुआ है। सभी बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। सभी विद्यार्थियों एवं मेन्टर्स सहयोगियों को प्रसस्थि पत्र, मेडल्स एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो, कैम्प नोडल एवं आयोजन समिति सदस्य शैलेष गौर, नायब तहसीलदा, पीडी पटेल बीईओ गुरुप्रसाद साहू बीआरसीसी, विपिन डेहरिया सीडीपीओ, आरएस गुरूदेव, आरपी झारिया, लाजवंती जीवनानी जनशिक्षक, अश्विनी कुमार साहू, अमर उलाड़ी, ऋषि नायक, दर्शन कुशराम, कृपाल मार्को, पार्वती साहू, अनीता साहू, सरिता गुप्ता, लता साहू, उमेश वर्मा, जीवन कौशल ब्लॉक समन्वय प्रजापति, ब्रम्हकुमारी से दीदी सीमा, मेन्टर्स एवं बौद्धिक मार्गदर्शक मोटिवेटर एसडीएम अनुराग सिंह, राघवेंद्र शर्मा प्रकल्प प्रभारी रामनारायण साहू, वैदिक गणित अन्य विधा दीपक सोनी संजय साहू रंजीत साहू पूनम अवधिया रामभिषेक तिवारी अभिनव साहू शिवलाल मरकाम सोनेलाल परस्ते एलपी झारिया, चित्रेश सेन उदयभान सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे। मेन्टर्स की उत्कृष्ट सेवा एवं अच्छे प्रबंधन पर सम्मानित किया गया अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page