महाविद्यालय पाटन में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह

जबलपुर दर्पण। उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शोभा सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय पाटन में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह 01 जुलाई 2024 से 03 जुलाई 2024 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। दीक्षारंभ के प्रथम दिवस में सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुनीता शर्मा द्वारा सरस्वती मां की समक्ष माल्यार्पण कर प्रवेशित नये छात्रों का अभिवादन किया एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ विजेंद्र यादव द्वारा दीक्षारंभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नये प्रवेशित छात्रों से परिचय कराया गया तथा महाविद्यालय परिसर का भ्र्मण कराया गया। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारें में छात्र-छात्राओं कों अवगत कराया गया तथा वरिष्ठ छात्रों के साथ संवाद किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आशीष जैन द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण कृष्ण कुमार पाण्डेय , मुकेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ. सुनील गिरी, डॉ. गीता शर्मा, डॉ. समीक्षा तिवारी, कु. प्रीति सेन, श्रीमती तौकीर खान, डॉ. राजकुमारी सेन डॉ. विभा पाण्डेय एवं अभिनव शर्मा उपस्थित रहें।



