महिनों से अधूरा पड़ा नवनिर्मित स्कूल भवन, दो कमरे में फिर से संचालित होगी कक्षाएं
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में महिनों से नवनिर्मित स्कूल भवन अधूरा पड़ा हुआ है। बताया गया कि बन रहे नवनिर्मित दो मंजिला स्कूल भवन अधूरा होने से इस साल भी दो कमरे में कई कक्षाएं संचालित होगी, जिससे छात्र-छात्राओं को दो कमरे में बैठकर अध्यापक कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि लंबे समय से भवन विहिन होने पर नवनिर्मित स्कूल भवन की स्वीकृति दी गई थी, जो महिनों बाद भी पूरा नहीं हो पाई है। ग्रामीणों की मानें तो महिनों बाद भी नवनिर्मित स्कूल भवन को पूरा न करना जिम्मेदारों की बड़ी लापारवाही को दर्शाता है, जो कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। गौरतलब है कि जिले भार में ऐसे कई दर्जनों स्कूलें हैं, जिन्हें अधूरा ही छोड़ दिया गया है, पूरा करने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। जानकारी अनुसार ऐसे कई जर्जर स्कूल भी हैं, जिनकी छतों से पानी टपक रहा है, प्लास्टर भी उखाड़ उखाड़ कर गिर रहे हैं। जर्जर स्कूलों के मरम्मत कार्य भी नहीं कराए जा रहे हैं, जिससे छात्राओं को काफी खतरा बना हुआ है। स्थानीय अभिभावकों ने इस और जल्द से जल्द पहल कर करवाई करने की मांग की गई है।