जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

शहादत की रात आज

जबलपुर दर्पण। शहादत के पर्व मुहर्रम की मंगलवार को शहादत की रात है। तारीख-ए-कर्बला के मुताबिक नौवीं मुहर्रम शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन आली मकाम के जीवन की अंतिम रात्रि थी। दसवीं मुहर्रम यौमे आशूरा को हजरत इमाम आली मुकाम अल्लाह को राज़ी करने के लिए शहीद हो गए शहादत की रात मे सवारियां गस्त पर निकलेंगी गस्त करते हुए सवारियां मदार छलला जाएगी ताजिये सिटी कोतवाली के सामने जियारत के वास्ते रखें जाएंगे।
उपनगरीय क्षेत्र – छावनी क्षेत्र सदर में शहादत की रात के मौेके पर रात्रि में ताजिया सवारी का जुलूस सदर बाजार की गालियों गश्त उपरांत शिवाजी ग्राऊंड मे एकत्रित होगा। जुलूस में मुख्य रूप से गली नंबर 9 का ताजिया शरीफ शामिल होगा। फातिहा ख्वानी उपरांत जुलूस घंटाघर स्तिथ हजरत मशीन वाले बाबा की दरगाह रवाना होगा। इसी प्रकार गढ़ा में शहादत की रात गढ़ा बाजार मे मनाई जाएगी । डाँ सैय्यद मकबूल अली कादरी, सूफ़ी निजाम बाबा , खलीफा मुमताज मंसूरी और दादा दरबार की सवारियां मुख्य रूप से शामिल होंगी। गढ़ा बाजार मे कौमी एकता मूर्तूजा एकता कमेटी द्वारा सवारी एवं ताजियों का इस्तकबाल किया जायेगा।
अपील – मुस्लिम समाज के हाजी कदीर सोनी, हाजी मक़बूल अहमद रज़वी, पप्पू वसीम खान, हाजी शेख जमील नियाज़ी, याकूब अंसारी, जमा खान, अशरफ़ मंसूरी, मज़हर उस्मानी, अशरफ राईन, ने मुहर्रम पर्व शालीनतापूर्वक अक़ीदत के साथ मनाने की अपील की है। बड़े ट्रको के बजाए छोटे वाहनों पर लंगर बांटने तथा लंगर हरगिज फेंककर न देने की अपील की है। खासतोर पे लंगर मे मीठे चावल , दूध की छबील, शाकाहारी पुलाव, करने की अपील की है।

सिटी कोतवाली – सिटी कोतवाली के सामने हाजी शेख ज़मील नियाज़ी, हाजी शेख मुबीन नियाज़ी, हाजी शेख अनवार नियाज़ी द्वारा जायरीनो के लिए दूध का शरबत , चाय, पानी एहतेमाम किया जायेगा। सिटी कोतवाली में अंजुमन ख़ादिमाने अहलेबैत व हुसैन लंगर कमेटी द्वारा भी लंगर तकसीम किया जाएगा।

मदनी मिल्लत समिति- मुस्लीम बहुल क्षेत्र चार खम्बा मे मदनी।मिल्लत के सरपरस्त मतीन अंसारी के अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहादत की रात के मौक़े पर समिति द्वारा सवारियों के मुजावरो का इस्तक़बाल किया जाएगा और लंगर तक़सीम किया जायेगा।

गुलशने कुरैश कमेटी – विगत 37 वर्षो मंडी मदार टेकरी मे आकर्षक विधुत साज सज्जा करने मे मशहूर कमेटी द्वारा लंगर ए आम का एहतेमाम किया जाएगा । कमेटी के अध्यक्ष अमीन कुरैशी, शाकिर कुरैशी, निहाल कुरैशी, नयाब कुरैशी द्वारा परंपरानुसार मुजवारों का इस्तक़बाल किया जाएगा।

जेनिथ कमेटी – नौदरा मे अकर्षक विधुत साज सज्जा करने वाली जेनिथ कमेटी द्वारा इस वर्ष जोरदार तैयारियां की जा रही है। मुहर्रम की 9 तारीख को हिंदु मुस्लिम एकता मंच जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरूओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा व विशाल लंगर ए आम का एहतेमाम किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीकी ने तमाम लोगों के शिरकत की गुजारिश की है।
सलामी समारोह – मुहर्रम की 7 वी तारीख सफर की रात के मौक़े पर मुतवल्ली सैयद कादिर अली की सदारत मे आयोजित सलामी समारोह में सज्जादानशीन मुबारक कादरी,निजाम कादरी के अनुसार इस वर्ष 200 से अधिक सवारियों ने मदन महल दरगाह मे सलामी पेश की । अल सुबह तक सवारियों का आना जाना लगा रहा। फजर की नमाज के बाद सालातो सलाम के साथ जलसे का समापन हुआ। मुहर्रम की 8 वी तारीख पर सदर बाजार मे हजरत अब्बास अलमदार कमेटी द्वारा बैंड बाजों पर मुहर्रम की धुनों पर शानदार प्रस्तुति पेश की गई। जिसमें हजारों हिन्दु मुस्लिम अक़दीतमंद शामिल हुए और दिल खोलकर नजराना पेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page