सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट कर बचाई मासूम की जान
जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी के समाधान हॉस्पिटल में दाख़िल 14 वर्षीय, लोकुश पटेल बीते दिनों डेंगू से पीड़ित थे। डॉक्टरों ने बताया कि, उनके शरीर में प्लेटलेट काउंट डाउन जा रहा है। ऐसे में संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य शुभम दास जी ने कोठारी हॉस्पिटल में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) डोनेट किया, जिसे समाधान हॉस्पिटल में भर्ती लोकुष पटेल को लगाया गया। साथ ही लोकूश के परिजन को संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक ‘ज्ञान गंगा’, जीने की राह’ और गीता तेरा ज्ञान अमृत’ भेट की गई। भक्त शुभम दास जी ने बताया कि उन्हें यह निःस्वर्थ सेवा की शिक्षा, उनके गुरुदेव संत रामपाल जी महाराज जी ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि यह संत रामपाल जी महाराज जी की शिक्षाओं का ही असर है की, संत जी के सभी अनुयाई पीड़ित व्यक्तियों की हर संभव मदद करते है। चाहे फिर वह रक्तदान हो, सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट करने की बात हो, देहदान हो या कोई अन्य समाज सेवा का कार्य। संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयाई समाज सेवा के प्रत्येक कार्य में बहुसंख्या में हिस्सा लेते है।