सीएम राइज भवनों से नहीं होनी चाहिए पानी का रिसाव, कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में निर्माणाधीन/निर्मित सीएम राईज स्कूल विकासखंड स्तरपर सातों विकासखंडों में निर्माण किए जा रहे हैं। सीएम राइज स्कूल निर्मित बिल्डिंग की अच्छी गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर सभाकक्ष में पीआईयू एवं पुलिस हाउसिंग बोर्ड के समस्त स्टॉफ इंजीनियर, एसडीओ, ठेकेदार, प्राचार्य की संयुक्त बैठक ली। जिसमें कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कहा कि स्कूल की पुरानी पुरानी बिल्डिंग को सुरक्षित रखना है और उसका उपयोग प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला या अन्य शैक्षणिक संस्था के रूप में उपयोग किया जाए। उक्त बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि सभी सीएम राइज स्कूलों में छत के पानी का सदपयोग करने के उद्देश्य से पानी के ड्रेनेज बनाए जाए जिससे स्कूल में पानी की समस्या का हल किया जा सके। उन्होंने सभी ठेकेदारों को कहा कि कि स्कूल की बिल्डिंग में किसी भी रूम, कक्षा या हॉल में पानी का रिसाव नहीं होनी चाहिए अन्यथा आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। सभी सीएम राइज प्राचार्यों को निर्देशित किया कि सीएम राइज स्कूल की जमीन का नामांतरण हेतु आवेदन हल्का पटवारी के पास प्रस्तुत करें जिससे राजस्व रिकार्ड में सीएम राइज स्कूल दर्ज किया जा सके। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी प्राचार्य एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि विद्यालय में पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए जिससे विद्यार्थियों को पानी की समस्या का सामना न करना पडे। साथ ही सीएम राइज स्कूलों के प्रांगण में पेड़-पौधों का रोपण किया जाए जिससे फल, छाया एवं शुद्ध वातावरण सहित पर्यावरण के प्रति आपकी महत्वपूर्ण भूमिका बनी रहे। पीआईयू विभाग से बीएल मरावी, सीके त्रिपाठी, पुलिस हाउसिंग बोर्ड से डीके बर्मन, इंजीनियर, एसडीओ, शिक्षा विभाग से समस्त प्राचार्य, एमके उरमलिया, वंश बहोर द्विवेदी, जनजाति कार्य विभाग से बीडी सोनी, बीओ डिंडौरी से सीके वैष्णव, हंश कुमार गवले आदि प्राचार्य मौजूद रहे।