पत्नि के चरित्र संदेह व शराब पीने की लत से परेशान पति ने गला दबाकर पत्नि को दी दर्दनाक मौत

आरोपी पुलिस गिरफ्त में
मझौली नप्र/जबलपुर दर्पण। पत्नी की शराब पीने की लत से परेशान पति द्वारा दिनांक 18/11/22 को चाय बनाने से मना करने पर पति हीरालाल दाहिया ने मारपीट कर गला दबाकर मौत के घाट उतारने का सनसनी खेज मामला सामने आया था।
मझौली थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा के बताए अनुसार। ग्राम कोटवार ने सूचना दी कि ग्राम सुनवानी की श्रीमति संध्या दाहिया उम्र 26 वर्ष घर के अंदर मृत अवस्था में पडी है, पुलिस हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचेे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी,एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुंची।तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
जाँच के दौरान मृतिका की पुत्री मयूरी दाहिया ने बताया कि दिनांक 18/11/22 की सुबह मम्मी को पापा ने चाय बनाने बोला तो मां ने चाय बनाने से मना कर दिया जिस पर पापा ने मम्मी को थप्पड मारा जिससे मां सोफे पर गिर गयी, पापा गुस्से से मम्मी का गला दबा रहे थे।
जांच के दौरान पता चला कि पूर्व में भी आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका था जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज होना पायी गयी। जिसके आधार पर आरोपी हीरालाल के विरूद्ध थाना मझौली में प्रकरण पंजबीद्ध कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी जिसने बताया गया कि वह पत्नि के शराब पीने की आदत से परेशान था और उसे शका थी की पत्नि किसी और से मिलने जाती है जिसके कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है। आऱोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान् न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।



