हर्षोल्लास के साथ मनाया कजलियां भुजरिया पर्व , लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद
जबलपुर दर्पण। शहर के स्टेट बैंक कॉलोनी पार्वती होम्स पटेल परिसर परिवार में मंगलवार को कजलियां पर्व परंपरा अनुसार मनाया गया। घरों में बोए गेहूं को लोकगीत के साथ महिलाएं, बच्चे मंदिरों में पहुंचे। पर्व के दौरान मोहल्ले के देवी मंदिर में महिलाओं बच्चों और बड़े बुजुर्गों की भीड़ लगी रही। मंदिरों में देवी देवताओं को सबसे पहले कजलिया अर्पित की गई। इसके बाद महिलाओं में एक दूसरे को कजलियां भेंट कर मेल मिलाप का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लोगों ने कजलियां के माध्यम से बुजुर्ग एवं अपनों से बड़े का आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने बताया कि वह परंपरा सदियों से चली आ रही है यह एकता और मेल मिलाप का प्रतीक है। इसके बाद सभी में कजलियों को एक दूसरे की कान में लगाने की परंपरा को निभाया । इस पर्व के दौरान शीला पटेल , अंजू पटेल लक्ष्मी पटेल रश्मि शकुंतला, प्रिया पटेल, कंचन पटेल गायत्री पटेल अंजू पटेल सौरव गौरव, विवेक ,कैलाश पटेल शिव कुमार गोपाल एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही थी।