परिसंघ के पदाधिकारियो ने अन्य सामाजिक संगठनों के साथ जबलपुर बंद कर रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री महोदय के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
जबलपुर दर्पण ।अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों अखिल भारतीय परिसंघ जबलपुर एवं अन्य सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में जबलपुर बंद कराया गया। प्रातः 11:00 बजे सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित होकर एक रैली निकाल कर सर्वप्रथम बाबा साहब के चरणों में शीश नमन माल्यार्पण कर रैली प्रारंभ की गई जो हाई कोर्ट से कलेक्ट्रेट मार्ग से होते हुए मालवीय चौक पर रैली का समापन किया गया । रैली समापन पश्चात मालवीय चौक मे परिसंघ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय झारिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कापसे,किशोरीलाल भलावी, जगदीश नन्हेंट के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री महोदय के नाम एक 10 सूत्री ज्ञापन कलेक्टर जबलपुर के प्रतिनिधि को सोंपा गया। और भारत शासन से मांग की गई कि कानून बनाकर आरक्षण को नवमी अनुसूची में रखा जाए। सभा और रैली कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुक्तेश्वर राव, राजकुमार वर्षे, डा.पी.एल.अहिरवाल, चक्रेश अहिरवाल, सुखदीन कटारे,अनिल धनगर, रविशंकर अहिरवाल, राजेश मरकाम, महेंद्र रैना, घनश्याम यादव ,सुनील राज,एस.आर.नागवंशी, सुरेंद्र लखेरा,भीकम झारिया, भगवत झारिया, ममता मलिक, किशोरीलाल बढ़ेल, रामेश्वरम मेहरा,बालकृष्ण तेकाम, राहुल चौधरी, आदि उपस्थित थे।