सिट्रोएन इंडिया ने भारत की पहली मेनस्ट्रीम एसयूवी कूपे बैसाल्ट लॉन्च की
जबलपुर दर्पण । सिट्रोएन इंडिया ने भारत की पहली मेनस्ट्रीम एसयूवी कूपे बैसाल्ट के लॉन्च की घोषणा कर दी। इसमें ग्राहकों को एसयूवी के मज़बूत आकर्षण के साथ कूपे का स्लीक एलिगेंस और विशाल रिफाईनमेंट मिलेगा। सिट्रोएन बैसाल्ट में बोल्ड, कमांडिंग स्टांस, श्रेणी में सबसे विशाल स्पेस और एयरोडायनामिक सिल्हुएट के साथ ड्राइविंग का अतुलनीय अनुभव प्राप्त होगा। 100 सालों से सिट्रोएन की विरासत रही इनोवेशन और कम्फर्ट की प्रतिबद्धता के साथ बैसाल्ट ऑटोमोटिव उत्कृष्टता का एक नया युग शुरू कर रही है, जिसमें आधुनिक फीचर्स और ड्राइविंग के आनंद को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। बैसाल्ट की डिलीवरी पूरे देश में स्थित ला मेज़ों सिट्रोएन फ़िजिटल शोरूम्स से सितंबर, 2024 के पहले हफ़्ते से शुरू होगी।
नई सिट्रोएन बैसाल्ट के बारे में शैलेष हजेला, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टेलैंटिस इंडिया ने कहा ग्राहकों के आराम और वैलबींग को महत्व देने वाली कंपनी के रूप में हम भारत की पहली मेनस्ट्रीम एसयूवी कूपे पेश करते हुए बहुत उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य साफ है, हम तेजी से विकसित होते हुए मिडसाईज़्ड और कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में ज्यादा सुलभ और सॉफिस्टिकेटेड विकल्प प्रदान करना चाहते हैं। बैसाल्ट में आधुनिक, डिस्टिंक्टिव एसयूवी डिज़ाईन है, जो अतुलनीय कम्फर्ट, आधुनिक टेक्नोलॉजी, टॉप-टियर सुरक्षा, और असाधारण मूल्य प्रदान करता है, जिसके लिए सिट्रोएन मशहूर है। साथ ही, इसमें कूपे की विशालता और बहुमुखी सौंदर्य है, जो ऑटोमोटिव उत्कृष्टता के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर देगा।’’
नई सिट्रोएन बैसाल्ट के लॉन्च के बारे में शैलेष हजेला, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टेलैंटिस इंडिया ने कहा सिट्रोएन बैसाल्ट का ऑफिशियल लॉन्च हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह इनोवेशन और एक्सेसिबिलिटी के साथ बेहतरीन वाहन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। बैसाल्ट का विशिष्ट एसयूवी कूपे डिज़ाईन, आधुनिक टेक्नोलॉजी और अतुलनीय कम्फर्ट भारतीय उपभोक्ताओं की विकसित होती हुई पसंद के अनुरूप है। हमें मिली बेहतरीन शुरुआती बुकिंग बाजार में इस उत्पाद की सफलता प्रदर्शित करती है, और हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों द्वारा बैसाल्ट का अनुभव लेने के साथ यह सफलता बढ़ती चली जाएगी। बैसाल्ट के साथ हम एसयूवी के स्वामित्व के अनुभव को पूरी तरह से बदलना चाहते हैं।’’
शिशिर मिश्रा, ब्रांड डायरेक्टर, सिट्रोएन इंडिया ने कहा, ‘‘सिट्रोएन बैसाल्ट केवल एक वाहन नहीं, यह ऑटोमोटिव डिज़ाईन के भविष्य में एक साहसी छलांग है। यह एसयूवी कूपे व्यवहारिकता के साथ विशालता प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जो सिट्रोएन की इनोवेटिव भावना को प्रतिबिंबित करती है। हमारा विश्वास है कि बैसाल्ट भारत में नए मानक स्थापित कर देगी, और एक सॉफिस्टिकेटेड एवं एक्सेसिबल ड्राईविंग का अनुभव प्रदान करेगी, जो स्टाईल, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस के सिट्रोएन के प्रमुख मूल्यों के अनुरूप है।’’
सिट्रोएन बैसाल्ट में एसयूवी का बोल्ड स्टांस और कूपे का स्लीक सिल्हुएट सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। इसकी हर डिटेल में डिज़ाईन की उत्कृष्टता दिखाई देती है। इसका उत्कृष्ट डिज़ाईन सड़क पर इसकी एक अलग पहचान बना देगा। इसके बोल्ड डिज़ाईन को उभारकर लाता है पियानो ब्लैक सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, जो प्रतिष्ठित सिट्रोएन शेवरॉन से सजा हुआ है, और इसके अर्बन कट आर16 अलॉय व्हील्स सॉफिस्टिकेशन प्रदर्शित करते हैं। बैसाल्ट के आधुनिक एस्थेटिक्स को बढ़ाने के लिए एलईडी विज़न प्रोजेक्टर हेडलैंप और 3डी इफेक्टटे लैंप हैं, जो बेहतर विज़िबिलिटी भी प्रदान करते हैं, जिससे आपकी एसयूवी कूपे हमेशा आपके नियंत्रण में रहती है। अपनी हाई एप्रोच और डिपार्चर एंगल्स के साथ बैसाल्ट मुश्किल रास्तों को जीतने के लिए डिज़ाईन की गई है। यह उतनी ही सक्षम है, जितनी स्टाईलिश।
इसके अंदर कम्फर्ट और इनोवेशन की सिट्रोएन बैसाल्ट की प्रतिबद्धता प्रभावित करती है, जो सिट्रोएन की 100 साल पुरानी विरासत की पहचान है। इसमें एडवांस्ड कम्फर्ट सस्पेंशन सिसटम और श्रेणी में सर्वाधिक स्पेस के साथ श्रेणी का पहला स्मार्ट टिल्ट कुशन दिया गया है, जो सभी यात्रियों को अतुलनीय कम्फर्ट प्रदान करता है। बैसाल्ट का ट्रॉपिकलाईज़्ड ऑटो एसी, हर मौसम में सुहावना वातावरण बनाकर रखता है। इसमें रियर एसी वेंट्स पिछली सवारियों को भी पूरा आराम प्रदान करते हैं। लंबे सफर को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए इसमें एडजस्टेबल थाई सपोर्ट के साथ स्मार्ट टिल्ट कुशन दिया गया है। चाहे शहरों की गलियों में चलना हो या फिर बीहड़ ऑफ-रोड मार्गों पर, बैसाल्ट हर राईड को सुगम और आरामदायक बना देती है