राज्य पोषित कृषक प्रशिक्षण एवं सह भ्रमण कार्यक्रम को ज़िप अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। राज्य पोषित कृषक प्रशिक्षण एवं सह भ्रमण कार्यक्रम को ज़िला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने पिछले दिनों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि राज्यस्तरीय पर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं सह भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सशक्त एवं उन्नत तकनीकी विधि से खेती के लिए प्रशिक्षित करना है। बताया गया कि उद्यानिकी विभाग तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग से कार्यक्रम का संचालन किया गया जा रहा है, जिससे कि किसान खेती को लाभ का धंधा बना सके। विभाग द्वारा किसानों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां जिले भर से चिन्हित दर्जनों किसानों को राज्य से बाहर नागपुर के जलगांव सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण करवाकर दलहन, तिलहन व खरीब फसलों की अच्छी पैदावार करने की जानकारी दी जा रही है। बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन सहायक संचालक उद्यान विभाग डिंडोरी के द्वारा किया गया है, सहयोग मां नर्मदा गौ सेवा समिति डिंडोरी के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, मां नर्मदा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष विनय पाराशर, समिति सचिव नंद किशोर ठाकुर, प्रिया पाराशर, रेखा कोशवाहा, संगीता पाराशर, दिगम्बर राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



