मां नर्मदा गौ सेवा समिति डिंडोरी में कार्यालय का हुआ शुभारंभ

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मां नर्मदा गौ सेवा समिति डिंडोरी कार्यालय का शुभारंभ पिछले दिनों रविवार को बड़ी भव्यता के साथ किया गया। बताया गया कि समनापुर तिराहा के पास वार्ड क्रमांक 12 में अमरकंटक रोड स्थित एक भवन में कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पंडित श्री आशुतोष चेतन महाराज जी ने कार्यालय का शुभारंभ फीता काटकर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत कि गई। पंडित श्री चैतन्य महाराज जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौ सेवा से नारायण सेवा मिलती है। महराज जी ने आगें अपने उद्बोधन में कहा कि मां नर्मदा गौ सेवा समिति का गठन होने से लोगों में गौ माता के प्रति सेवा का भाव आएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़कर कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इसी तरह यातायात प्रभारी सुभाष उईके ने विस्तार पूर्वक गौ सेवा, यातायात के नियमों सहित अन्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित श्री चैतन्य महाराज जी, मुकेश सोनी डायरेक्टर जय गुरुदेव संस्थान, सुभाष उईके यातायात प्रभारी डिंडोरी, डाक्टर गणेश गवले पशु चिकित्सालय अधिकारी डिंडोरी, श्री जागणे आईटीआई प्रचार्य, अभिनव राय, आशीष तिवारी जन शिक्षण संस्थान, आर पी कोषवाहा खेल विभाग, विनय पाराशर अध्यक्ष मां नर्मदा गौ सेवा समिति डिंडोरी, श्री लोकमणी पाराशर चेयरमैन मां नर्मदा गौ सेवा समिति डिंडोरी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।



