जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला

मनीष श्रीवास लखनऊ जबलपुर दर्पण । उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और खनन घोटाले में बने आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जेल के अंदर ही साफ सफाई को लेकर हमला कर दिया गया। ये घटना लखनऊ जेल की है बताई जा रहीं हैं
जहां एक दूसरे बंदी ने उन पर हमला कर दिया । इस घटना को जब जानकारी मिली तो बताया जा रहा है कि यह विवाद साफ-सफाई को लेकर शुरू हुआ था। जेल में बंद सफाई का काम करने वाले कैदी से प्रजापति की कहासुनी हो गई। और विवाद होते होते ही कहासुनी के बाद आरोपी बंदी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में गायत्री प्रसाद प्रजापति के सिर में गंभीर चोट आई हुई हैं। घटना के तुरंत बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
क्या इस प्रकार की घटना से जेल बंदी सुरक्षा पर सवालिया खड़ा कर रही हैं।



