लखा पतेरी माता के ज्वारों का धूमधाम से हुआ विसर्जन

मनीष श्रीवास कटनी जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश प्रदेश कटनी जिले के प्रसिद्ध मां दुर्गा धाम में शारदेय नवरात्रि पर्व की नवमी को भक्ति भाव के साथ माता जगत जननी के धाम में बोए गए ज्वारे का विसर्जन मंगलवार की शाम को किया गया। माता रानी आदिशक्ति जगत जननी दुर्गा, कंकाली के इस प्रसिद्ध धाम मंदिर में विगत 45 वर्षों से अधिक समय से माता की आराधना पूजा श्रद्धाभाव के साथ नियंत्रित की जा रहीं हैं। इस प्रसिद्ध धाम में माता की पूजा अर्चना पुजारी (पंडा) दयाराम बर्मन, दशरथ प्रसाद बर्मन एवं छोटे पंडा राकेश बर्मन के द्वारा मंदिर में सेवा भाव के साथ दूर दूर से आए हजारों की संख्या में भक्तगणों की समस्याओं का हल माता की शक्ति के रूप में दिखाई देता है। जहां आज भी सच्ची श्रद्धाभाव से रोजाना माता के दरबार में माथा टेकने आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह शारदेय नवरात्रि पर माता के स्थान पर रखें गए ज्वारों का विसर्जन हाथ में लिए त्रिशूल, बाना, लय तलवार, पैरों में पहने खड़ग, सिर में रखें माता रानी के हरे हरे ज्वारे बैड, बाजे के साथ ग्राम लखा पतेरी धाम में सद्भभाव के साथ नजर आया। सभी स्थानीय ग्राम वासियों एवं दूर दूर से आए हुए श्रदालुओं भक्तगणों ने माता के ज्वारों का विसर्जन ग्राम स्थित कश्यप ताल में देर रात किया।



