वेलनेस सेंटर-4 में सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) डिस्पेंसरी न 4 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 रावत की अध्यक्षता में नगर के वरिष्ठ नागरिकों के संगठनों के प्रतिनिधि अनिल शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक परिषद जबलपुर, अनिल साहू सीनियर सिटीजन विज़न जबलपुर, अर्जुन सिंह भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन,दिलीप कुंडे विरिष्ट नागरिक परिषद जिला कटनी, एवं वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष काजल विश्वास की गरिमामय उपस्थिति में पिछले सुझावों के अनुपालन की समीक्षा की गई डॉ आर0पी0 रावत ने क्रियान्वयन के बारे में बताता वही काजल विश्वास, अनिल साहू, ने भी कुछ और महत्वपूर्ण मुद्दों पर सबका आकर्षित किया। वही अनिल शुक्ला ने बारिश के इस मौसम में भयानक बीमारियों से बचाव की डॉ से तरकीब चाही। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 रावत ने बताया कि बारिश का मौसम के कारण जहरीले कीड़े मकौड़े, मच्छर से डेंगू, बुखार की बीमारियां फैलती है इनसे बचाव जैसे आस पास की साफ सफाई, गन्दे पानी को इकठ्ठा न होने देना, समय समय पर उचित जांच करना बहुत आवश्यक है। बैठक के अंत मे प्रदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया । बैठक की व्यवस्थाओं और सफल बनाने में डिस्पेंसरी के मनोज कुमार, प्रदीप सिंह, लव डांगी, प्रेमलता साहू, अन्नू कुमारी,हेमराज आर्मो, गोपाल भट्ट, रंजना सहित सभी का सहयोग सराहनीय रहा।