हितकारिणी विज्ञान प्रदर्शनी और कम्प्यूटर डिस्पले का आयोजन
जबलपुर दर्पण। अब मरीजों को किसी डाॅक्टर को दिखाने के लिए अपनी जांच रिपोर्ट और फाइल लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। एटीएम जैसे छोटे चिपयुक्त कार्ड की मदद से मरीजों की हर बीमारी, जांच और दवाओं की जानकारी एक क्लिक में डाॅक्टर्स को मिल जाएगी, ऐसी कार्ड और मेडिसिन वेंडिंग मशीन के माॅडल की हर किसी ने तारीफ की। मौका था हितकारिणी सभा और विद्या परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय अंतर हितकारिणी कम्प्यूटर एवं विज्ञान प्रदर्शनी और वेबसाइट डेवलैपमेंट का, जिसका आयोजन जबलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेस के प्रेक्षागृह में किया गया। मुख्य अतिथि हितकारिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य प्रो योगेश चंद उपरीत रहे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ एसपी गौतम और अध्यक्षता हितकारिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य जयसिंह राव गायकवाड़ ने की। डाॅ गौतम ने कहा कि छात्रों के बौद्विक विकास में वैज्ञानिक सोच और उनके क्रियान्वन का बहुत बड़ा योगदान है। प्रत्येक माॅडल छात्रों की रचनात्मकता को वैज्ञानिक ज्ञान के साथ जोड़ने की क्षमता को प्रदर्शित किया, जो वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए व्यवहारिक समाधान और तकनीकी अनुप्रयोग प्रदान करता है।
प्रदर्शनी में स्कूल और काॅलेज लेबल के 70 से अधिक वर्किंग और नाॅन वर्किंग माॅडल्स शामिल थे। टीचिंग के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मानव शरीर की आंतरिक संरचना, विंड पाॅवर प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी कनेक्टिीविटी, एसिड रैन, इंटीग्रेटेड फार्मिंग और जैविक खेती टूल्स, सेंसर युक्त डस्टबिन, वन क्लिक हेल्थ चेकअप मशीन आदि माॅडल्स आकर्षण के केंद्र रहे। इसके अलावा कम्प्यूटर डिस्पले का भी आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका प्रो आशा दुबे, प्रो नेहा खरे, प्रो शीतल मेहता, वीरेंद्र ठाकुर, डाॅ गिरीश वर्मा और डाॅ अनुराग सिंह ने निभायी।
इस दौरान विद्या परिषद के सचिव एड. जयेश राठौर, शिवदत्त मिश्रा, नितिन अग्रवाल, नर्सिंग काॅलेज प्राचार्य डाॅ सपना दास, संयोजक नरेश तिवारी, सह संयोजक राजीव श्रीवास्तव, डाॅ पुनीत दुग्गल, शैलजा गुप्ता सहित विभिन्न स्कूल, काॅलेज के प्राचार्य, स्टाफ और स्टुडेंट्स उपस्थित रहे।