पंचमी को होगा मां माला देवी का भव्य श्रंगार और पूजा अर्चना
जबलपुर दर्पण। शारदेय नवरात्रि पर्व पर जहां देखो वहां भक्ति की गंगा बह रही है भोर होते ही जहां देवी मठों और मंदिरो में जल चढ़ाने महिलाओं और कन्याओं की कतार देखी जा रही है तो वहीं कहीं कही माता के जयकारों के साथ देवी भजनों की प्रस्तुति सभी को भाव विभोर कर रही है आज दिनांक 3.10.2024 को नवरात्रि के प्रथम दिन बैठकी पर रामायण मंदिर के पीछे सुपाताल में माता माला देवी की छायाचित्र की पूजा अर्चन किया गया जिसमें क्षेत्र की सभी माताए बहने युवा साथयो द्वारा पूजन अर्चन किया।
इसी तरह आज सर्व जनजाति सेना के द्वारा मां माला देवी के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर सभी श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के प्रथम दिन आदिवासी परंपरा का निर्वाहन करते हुए तिलक वंदन करते हुए आरती कर प्रसाद वितरण किया। वहीं
गोंडवाना साम्राज्य के राजाओं की कुलदेवी माता श्री माला देवी गढ़ा पुरवा जबलपुर मैं एक दिवसीय पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर भजन संगीत का आयोजन करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें आदिवासी सगाजन अनेको गांव से भजन मंडली का आगमन हो रहा है जिसमें आप सभी सगाजनो से विनम्र अपील है इस पावन पर्व पर माता माला देवी परिवार सहित माता मालादेवी के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त करें आप सभी सपरिवार सहित आवश्यक पधारे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सर्व जनजाति सेना के अध्यक्ष इंद्र कुमार कुलस्ते, मदन सिंह तराम, छोटेलाल परते, आनंदीलाल धनराज पुसाम आदि के साथ बैठक में महिलाओ और पुरुषों के साथ सभी बच्चों को आदिवासी परंपरा के बारे में जानकारी देते हुए पूजा अर्चना की पद्धति से अवगत कराया। बैठक में पंचमी पर होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की गई। इस अवसर पर मदन सिंह ताराम धनराज सिह पुसाम छोटेलाल परस्ते आनंदी लाल परते संतोष कुलस्ते हेमंत पुसाम मांनकी तेकाम शक्ति सिह कुलस्ते मदन रैकवार हल्लू अहिरवार चन्नू अहिरवार राहुल अहिरवार मोना रैकवार लक्ष्मी बर्मन सीता रैकवार भगवती पुसाम आरती कुलस्ते ज्योति कुलस्ते शालिनी भलावी माया भलावी लखन कुलस्ते विष्णु अहिरवार सिद्धू अहिरवार रीता बर्मन रोहित अहिरवार सृष्टि भूमि अमृता कुलस्ते आदेश सैकड़ो लोग उपस्थित थे सभी ने आगामी 5 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में माता माला देवी गढ़ा पुरवा पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।