अंतर हितकारिणी वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

अनुशासन हमें खेल भावना से ही मिलती है ः ब्रिगेडियर शर्मा
जबलपुर दर्पण। खेल शारीरिक और बौद्विक विकास का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और खेल भावना हमेशा हमें जीतने की जिजीविषा बनाए रखने में मदद करती है। खेलों में मेडल जीतना भी देशभक्ति का प्रतीक है। हार जीत जीवन का अभिन्न अंग है। हार का अर्थ है कि आने वाले समय में जीतने का एक शानदार मौका मिलना। खेल हमारे मनोवैज्ञानिक कौशल में सुधार करता है। दैनिक जीवनचर्या में अनुशासन हमें खेल भावना से ही मिलती है। उक्त बांतें हितकारिणी सभा विद्या परिषद के तत्वावधान में राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित अंतर हितकारिणी वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रेनेडियर रेंजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर ललित शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हितकारिणी सभा के सचिव और समाजसेवी बाबू विश्वमोहन ने कहा कि खेल खेलने से हमें चुनौतियों का सामना करने की शक्ति मिलती है। जीत और हार सामाजिक जीवन का महत्वपूर्ण अंग है लेकिन यदि हमें रणनीति बनाकर खेल भावना से खेलें तो हर मुकाबले में हमें सफलता मिलेगी।
मार्च पास्ट और सलामी के पश्चात विद्या परिषद का ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जबलपुर डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेशनल लेबल के खिलाड़ियों रिया, अविका मिश्रा और दीपा लोधी द्वारा योगासन विधा पर आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान हितकारिणी सभा के सचिव बाबू विश्वमोहन, विधिवेत्ता एड अशोक गुप्ता, विद्या परिषद के सचिव एड जयेश राठौर, खेल अधिकारी रामरतन यादव, दिनेश सिंह ठाकुर, विद्या परिषद के संयोजक नरेश तिवारी, सह संयोजक राजीव श्रीवास्तव, शेखर खंपरिया, एन के श्रीवास्तव, सुनील दुबे, राजेंद्र तिवारी, मीनाक्षी धूरिया सहित विभिन्न स्कूल काॅलेजों के स्टुडेंट्स और टीचर्स उपस्थित रहे।