ग्राम उमरिया चौबे में स्वच्छता एवं नशा मुक्ति अभियान का आयोजन
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जबलपुर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत उमरिया चौबे में स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज़िला समन्वयक प्रदीप तिवारी एवं विकासखंड समन्वयक भारत महरोलिया के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था ‘जयहिंद वेलफ़ेयर फाउंडेशन’ और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उमरिया चौबे द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वच्छता और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत प्रस्फुटन समिति के सचिव जुगल किशोर, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा और समिति के सदस्य राजेश यादव, रत्नेश यादव, अभिनव उपाध्याय, सत्यम गोंटिया एवं सौरभ श्रीवास उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया और नशा से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे न केवल अपने घरों और आसपास की सफाई का ध्यान रखें, बल्कि नशामुक्त समाज के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य और सामाजिक सुधार को प्रोत्साहित करना था, ताकि स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाया जा सके।
इस जागरूकता अभियान को ग्रामवासियों से सकारात्मक समर्थन प्राप्त हुआ, जो इसे सफल बनाने में सहायक रहा।