अवकाश के दौरान शिक्षकों को अनावश्यक परेशान ना किया जाय

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती के चलते 1 जून से शिक्षकों को शाला में उपस्थित होने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं ऐसे में शिक्षकों के द्वारा सभी शालेय कार्य 1 जून से 15 जून तक पूर्ण कर लिए जाएंगे अतः ग्रीष्मकालीन अवकाश को ध्यान में रखा जाए, और वरिष्ठ कार्यालयों के द्वारा प्रतिदिन नित नये आदेश निकाल कर शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ित ना किया जाए l अन्यथा संगठन इसका पुरज़ोर विरोध करेगा l संघ के प्रांत अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन , जियाउर्रहीम , रऊफ खान ,राजेश सहारिया ,विनोद सिंह, मनमोहन चौधरी, दीपेश कुमार ,मोहम्मद अहमद कादरी, वसीम खान, श्रीमती स्वाति गढ़ेवाल, शबाना परवीन, संजना सोनी, गज़ाला परवीन, अनीता जैन, आदि ने मांग की है की ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षको को अनावश्यक कार्य ना सोंपे जाए l



