पाटन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, रोझा गांव से भागी नाबालिक लड़की को किया गुरुग्राम हरियाणा से बरामद

जबलपुर दर्पण/पाटन ब्यूरो। पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नुनसर चौकी क्षेत्र के ग्राम रोझा की नाबालिक लड़की (बदला हुआ नाम जुली) को सुनाचार गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर भागने का सनसनी खैज मामला सामने आया है। पाटन थाना इंचार्ज उप निरीक्षक रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि रिपोर्टकर्ता ओमकार बर्मन ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नुनसार चौकी क्षेत्र के ग्राम रोझा में रहता है। उसकी नाबालिक लड़की को कीरत पटेल पिता जगत बहादुर पटेल खेरुआ घाट सुनाचर थाना बेलखेड़ा दिनांक 17/3/2023 को बहला फुसलाकर गांव से भगाकर ले गया है।
घटना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर उप निरीक्षक रविशंकर उपाध्याय के मार्गदर्शन में नुनसर चौकी प्रभारी एस.आई दुर्गेश मरावी, प्रकाश सिंह, शुभम बाजपेई, महिला आरक्षक रानी एवं सायबर सेल प्रभारी अमित पटेल की टीम गठित करके नाबालिक लड़की को खोजने में लगाई गई।
आसपास एवं आरोपी के रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई लेकिन लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं लगा, साइबर सेल प्रभारी अमित पटेल के द्वारा आरोपी का मोबाइल ट्रेस करने पर कीरत की लोकेशन गुरुग्राम हरियाणा में मिली तत्काल पुलिस टीम गुरुग्राम हरियाणा के लिए रवाना हुई एवं साइबर सेल प्रभारी अमित पटेल लगातार आरोपी के मोबाइल को ट्रेस कर रहे थे आरोपी की लोकेशन गुरुग्राम हरियाणा के सेक्टर नंबर 86, हरि ओम डेंटल क्लीनिक के पास मिल रही थी पुलिस टीम के द्वारा लोकल थाने को सूचित करके गुरुग्राम हरियाणा पुलिस के सहयोग से दिनांक 23/03/2023 को शाम 5 बजे घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ा गया एवं आरोपी की निशानदेही पर नाबालिक लड़की को बरामद किया गया
प्रारंभिक पूछताछ में महिला आरक्षक रानी को नाबालिक लड़की ने बताया कि कीरत हमको बहला फुसलाकर गुरुग्राम हरियाणा लेकर आया था हम दोनों अगल अलग जाति के है में वापिस घर जाना चाहती थी लेकिन कीरत जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था हम कीरत के रिश्तेदार के यहां रुके थे वह मजदूरी करता था जहा हम एक ही कमरे में 5-6 लोग रहते थे मेरे साथ किसी भी प्रकार की जोर जबरजस्ती व अप्रिय घटना नहीं हुई है।
टीम के द्वारा नाबालिक लड़की एवं आरोपी को थाने लाया गया जहां नाबालिक का मेडिकल कराने से उसके परिजनों ने इंकार कर दिया वही प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करके 363,366 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज था जिसमें पास्को की धारा और बढ़ाई गई है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष उपस्थित कर जेल भेज दिया गया।



