शिव स्मृति भवन में चैतन्य देवियों की आकर्षक झांकी का दीप प्रज्ज्वलन

जबलपुर दर्पण। शिव स्मृति भवन, नेपियर टाउन, जबलपुर में चैतन्य देवियों की भव्य झांकी का आयोजन किया गया, जिसका दीप प्रज्ज्वलन समारोह राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर सिविल सर्जन डॉ. एस के पांडेय, डॉ. एल पी पटेल, प्रोफेसर एवं साइंटिस्ट डॉ. बी डी अर्जेरिया (एग्रीकल्चर कॉलेज), वरिष्ठ समाजसेवी अभय जैन, और व्यापारी अर्जुन मौजूद थे।
साथ ही ब्रह्मा कुमारी वर्षा, संतोष और परेश सहित अन्य उपस्थित लोगों ने मां भगवती के चैतन्य रूप की आरती में भाग लिया। इस आध्यात्मिक आयोजन ने उपस्थित भक्तों को देवी के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर उनके आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया।



