तिलक वार्ड में रोड और नाली विकास कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। तिलक वार्ड अंतर्गत बड़ी ओमती स्थित छोटी खेरमाई मंदिर क्षेत्र में रोड और नाली के विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस कार्य के लिए लगभग 10 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू किया गया। पार्षद शगुफ्ता उस्मानी गुडडू नवी ने भूमि पूजन कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिसमें छोटी कन्या मिस्टी सोनकर ने तिलक माला और मिठाई खिलाकर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्ण सोनकर, महफूज खान, माया लोधी, ममता जायसवाल, छाया पांडे, रीता राजपूत, सुनीता राजपूत, अनीता ठाकुर, शनि सोनकर, और नरेश सोंधिया सहित कई अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
शगुफ्ता उस्मानी ने बताया कि इलाके में पहले एक पाइपलाइन डालने के कारण रोड और नालियों की हालत जर्जर हो गई थी, जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही थी। इस नए विकास कार्य से स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रवासियों में मिठाई वितरित की गई।