अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा इकाई का निशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन 9 नवंबर को
जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा इकाई द्वारा 9 नवंबर को मानस भवन में निशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन और पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन में मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू,” महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर, युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह परिहार, और महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस जानकारी को आयोजित पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया गया।
इस सम्मेलन का उद्देश्य क्षत्रिय समुदाय के विवाह योग्य युवाओं को एक मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपना परिचय प्रस्तुत कर सकेंगे। इस अवसर पर “क्षत्रिय संस्कार” वैवाहिक पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें अब तक प्राप्त 600 वैवाहिक विवरण प्रकाशित किए गए हैं।
इस आयोजन में जबलपुर संभाग के सभी जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राघवेंद्र सिंह चौहान, कृष्ण शेखर सिंह, डॉ. शिव कुमार सिंह, शंकर सिंह राजपूत, सुरजीत सिंह, रंजीत सिंह, पुष्पराज सिंह बघेल, अभिषेक सिंह गौर, डॉ. लोकेश सिंह, वर्षा चौहान, सीमा चौहान, एकता ठाकुर, सुनीता सिंह, रचना सिंह, और उर्मिला सिंह ने क्षत्रिय समाज के सदस्यों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।