छठ पूजा पर यूपी-बिहार एकता मंच समिति द्वारा राम परिवार की झांकी, जबलपुर घाट पर आयोजन
जबलपुर दर्पण। यूपी-बिहार एकता मंच समिति के महामंत्री रघु तिवारी ने छठ पूजा पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह पर्व बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। इस पर्व से जुड़ी कई धार्मिक कथाएं भी प्रचलित हैं, जिनमें से एक प्रमुख कथा माता सीता से जुड़ी है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, त्रेतायुग में माता सीता ने छठ पूजा का व्रत रखकर सूर्य देव को अर्ध्य दिया था, और तभी से इस पर्व की परंपरा शुरू हुई मानी जाती है।
इसी धार्मिक परंपरा का पालन करते हुए, यूपी-बिहार एकता मंच समिति द्वारा इस बार जबलपुर में राम परिवार की झांकी निकाली गई। इस आयोजन में माता सीता की भूमिका निभाते हुए श्रद्धालुओं के साथ घाट पर छठी मैया की पूजा और सूर्य देव की उपासना की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मध्य प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह “अनु,” विधायक अभिलाष पांडे, और समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह मौजूद रहे।