भक्तों के सर्व कल्याण के लिए श्रीराम है उदार: स्वामी अशोकानंद जी
जबलपुर दर्पण। भगवान श्री राम बड़े उदार है श्री राम ने अपनी उदारता से अनेकों का कल्याण किया हे ,और करते है ,लेकिन श्री गोस्वामी तुलसी दास जी भगवान के नाम में भी उदारता का संकेत देते हैं की भगवान का नाम भी बड़ा उदार हे ,उदार का अर्थ सरल शब्दो मे समझे तो हम उदार उसे मानते हे जिससे कुछ मांगा जाय और वह सहजता से दे दे ,भगवान की लीला में देखा जाए तो श्री राम से जिसने जो भी मांगा श्री राम ने सहजता से दे दिया ,किंतु तुलसी दास जी नाम पर भी संकेत करते हे कहते हे ,श्री राम तो उदार हैं ही ,उनका नाम भी उदार हे , अति पावन हे श्रुति का सार हे ,वैसे देने वाला बांटने वाला तो उदार ही होता हे ,लेकिन पात्र अपात्र देखकर कुछ दिया जाए ,जैसे कोई भंडारा करे ,और भोजन बांटे ,लेने बाला एक बार ले ले और फिर आ जाए दूसरी बार लेने के लिए ,जो बांटने वाला हे वह उसे मना कर दे कि तुम एक बार ले चुके हो अब नहीं मिलेगा ,अब दूसरी बार के लिए तुम पात्र नहीं हो ,तो महा कवि का भी कुछ ऐसा ही संकेत हो सकता हे , उदार श्री राम ने अहिल्या का उद्धार किया किंतु उनके नाम ने तो न जाने कितने पतित को पावन कर दिया , भगवान श्री राम से जो मिले उनका उद्धार हुआ या तो भगवान उसके पास गए ,या पीढ़ित भगवान के पास आया तब उद्धार हुआ ,जब जीव के अंदर पात्रता होंगी तभी वह भगवान तक पहुंच सकेगा और उसका तब कल्याण होगा ,किंतु श्री राम का नाम इतना उदार हे कि वह पात्रता अपात्रता नहीं देखता ,घोर अधर्मी से लेकर पुण्य आत्मा तक चाहे जो कोई भी नाम को लेले नाम का उच्चारण कर ले उसका कल्याण निश्चित हो जाता , ,इसलिए राम तो उदार हे ही उनका नाम भी उदार हे ,तभी तो बाबा लिखते हें ,पाई न केहिं गति पतित पावन राम भजि सुनु सठ मना। गनिका अजामिल ब्याध गीध गजादि खल तारे घना,
शिव पार्वती मंगल की कथा सुनाते हुए कहा कि महादेव आदि देव हैं जो पराम्बा भगवती शक्ति के साथ सांसारिक लीलाओं के साथ चराचर जगत के कल्याण हेतु निरंतर अवतरित होकर लीला करते हैं, शिव शक्ति संपूर्ण ब्रह्मांड का परिचालन करते हैं अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य स्वामी अशोकानंद जी महाराज व्यास पीठ से भक्ति धाम में आयोजित श्रीराम कथा में शिव पार्वती मंगल परिणय पर व्यास पीठ से कहे।
श्रीराम कथा में पं वेदांत शर्मा, आशीष महाराज, पप्पू लालवानी, विजय पंजवानी, दिलीप तलरेजा,करिश्मा शर्मा, जेठानंद खत्री, तारु खत्री,जागेश्वर मिश्रा, रम्मी ममतानी, अभिषेक, राहुल मनवानी, जय पंजवानी,जया, वीनू मखीजा, प्रिया पंजवानी, पुष्पराज तिवारी सहित भागवत सेवा समिति ने 6- 10 नवंबर तक दोपहर 3.30 बजे से भक्ति धाम ग्वारीघाट मे आयोजित श्रीराम कथा में
राम सेवकों,श्रृद्धालुओं से उपस्थिति का आग्रह किया है।