प्रशिक्षण देने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
जबलपुर दर्पण। माता गुजरी महिला महाविद्यालय (ऑटोनॉमस) में वनस्पतिशास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। यह कार्यशाला कौशल विकास एवं नवीन शिक्षा नीति के उद्देश्य के अंतर्गत छात्राओं के पाठ्यक्रम से संबंधित आयुर्वेदिक धूप बनाने के तरीके का प्रशिक्षण प्रदान किया गया यह आयुर्वेदिक धूप तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी, कपूर, लोहान, शुष्क पुष्प एवं घी को मिलाकर बनाने की विधि बताई गई ताकि छात्राओं को भविष्य में स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जा सके। यह कार्यशाला आज दिनांक 08 नवम्बर 2024 को आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के डायरेक्टर, प्राचार्य एवं रजिस्ट्रार के निर्देशन एवं वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रानू सिंह, इको क्लब प्रभारी डॉ. मोनिका धगट, डॉ. संगीता लाल, श्रीमति सरल भार्गव एवं श्रीमति शालिनी सोनकर के मार्गदर्शन में 60 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।