रिंग रोड में पटवारी ठेकेदार इंजीनियर ने धोखाधड़ी की पीड़ितों ने कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। पनागर तहसील ग्राम महगंवा, टगर, इमलई में हमारी कुछ जमीनों का मुआवजा 30-40 फिट कम मिला था और अभी दूसरी लिस्ट में पूरी जमीन का मुआवजा बना है, जो कि अभी मिलना बाकी है। जबकि इस जगह की जमीन पहले ही अधिक अधिग्रहण कर ली गई थी और अब बाद में इसके सामने वाले की पट्टी बड़े किसानों को फायदा पहुंचाने वालों को मार्कीग लाइन के अनुसार मुआवजा पूरा मिल गया है और अब इन बड़े किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए 50 फीट मुआवजे की जमीन को छोड़कर इसके अतिरिक्त हम लोग छोटे किसानों की जमीन 50 फीट पटवारी, ठेकेदार के इंजीनियर एवं दलालों द्वारा इन लोगों से पैसा लेकर तीसरी सप्लीमेन्टी में हम लोग की तरफ नाप कर खिसकाई जा रही है हम लोगो की पूरी जमीन खत्म की जा रही है एवं जबकि पहले ही इंजीनियर द्वारा इनके तरफ मार्किंग लाइन से 10 फीट छोड़कर खुदाई की गई थी और हम लोगों की तरफ मार्किग लाइन से 10 फीट अधिक खुदाई की गई थी, निरीक्षण एवं जांच कर कर पटवारी, ठेकेदार के इंजीनियर एवं दलालों द्वारा गडबड़ी किये जाने के विरूद्ध कार्यवाही करें। इस गड़बड़ी किये जाने की वजह से प्रभावित होने वाले गांव महगंवा के खसरा धारकों के नाम खसरा नंबर 512 सेकमार, 516 दिनेश कुमार काछी, 558 धनीराम, 559 किशन लाल, 560 विनोद कुमार, 561 राजेश पटेल, 564 किशन पिता कोराई तथा ग्राम इमलई के खसरा धारक 932 नारायण प्रसाद, 931 संतोष कुमार दाहिया की जमीन की ओर खिसकाया जा रहा है जिस पर रोक लगाया जाना अति आवश्यक है, इसके पूर्व पटवारी मेडम शशि कोल द्वारा 4-5 माह पूर्व पहले भी रिंग रोड से लगी हुई जमीन मालिक को फायदा पंहुचाने के लिए सरकारी नाला, सरकारी रोड एवं नाले पर बनी सार्वजनिक निकासी की सरकारी पुलिया को पटवारी हल्का नंबर 00142 4 खसरा नंबर 390 ग्राम महगंवा में पटवारी द्वारा शासकीय संपत्ति को गड़बड़ी नापकर पैत्रिक संपत्ति खसरा नंबर 390 महगंवा में शामिल कर दिया गया है जिससे जनता की निकासी बंद कर दी गई है, कि रिंग रोड से लगे हुये गांव महगंवा एवं इमलई के खसरों की तरफ नापाई कर बढ़ाई जाने वाली जमीनों का स्थल परीक्षण करते हुये जांच कर पटवारी, ठेकेदार के इंजीनियर एवं दलालों द्वारा मनमाने तरीकें से किये जा रहे कृत्यों पर अंकुश लगाते हुये उचित कार्यवाही कर दोषी व्यक्तियों पर उचित एवं न्यायिक कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे हम गरीब ग्रामवासियों को न्याय मिल सकें, आवेदक पीड़ित खसरा धारक ग्रामवासी ग्राम महगंवा / इमलई, रादेश पटेल, दिनेश
कुमार, विनोद कुमार, किशन लाल, नारायण प्रसाद कहित ।



