विधवा के खाते से आहरित हो गया तीन लाख 80 हजार रुपए

समूह का सदस्य बनाने का प्रलोभन देकर राशि आहरित करने का आरोप
सीधी.एक विधवा महिला के बैंक खाते से तीन लाख 80 हजार रुपए आहरित कर लिया गया, महिला को जानकारी होने पर वह शिकायत लेकर भटक रही है, किंतु अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, बल्कि जांच करने का आश्वासन दिया जा रहा है।
बताया गया कि जमोड़ी थाना अंतर्गत खोहा गांव निवासी रामरती कोल के पति रामप्रसाद कोल वर्ष 2023 में मौत हो गई थी, जिस पर आर्थिक सहायता स्वरूप महिला को आदिवासी विकास विभाग की ओर से चार लाख 12 हजार 500 रुपए मिले थे, इसी राशि से महिला अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रही थी। इस दौरान खोहा गांव ही निवासी राजीव तिवारी व शीतला प्रसाद तिवारी उसके घर जाकर समूह में सदस्य बनाने व शासकीय योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिए। जिस पर अगले दिन महिला को लेकर कुचवाही व कलेक्ट्रेट लेकर आए, जहां महिला से आधार कार्ड व बैंक पासबुक ले लिए और ड्रावल फार्म में हस्ताक्षर करवा लिए। आधार कार्ड व पास बुक अपने पास रख लिए, मांगे जाने पर कहा गया कि अभी इसकी
जरूरत पड़ेगी, एक माह बाद मिलेगा। इस बीच महिला के पुत्र का स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसका उपचार कराने के कियोस्क सेंटर में जाकर पांच हजार रुपए निकाली, तब कियोस्क संचालक ने बताया 3,776 रुपए बचे हैं, तब महिला राजीव तिवारी व शीतला प्रसाद तिवारी के घर जाकर रुपए के संबंध में पूंछतांछ की तो दोनो ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए घर से खदेड़ दिया गया, अब महिला बैंक स्टेटमेंट निकालकर फरियाद लेकर भटकने को मजबूर है। थाना सहित जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है।