उजारपुरवा मोहल्ले में गंदगी का लगा अंबार

नाला जाम होने से पानी निकासी बंद , नारकीय जीवन जी रहे रहवासी

जबलपुर। बल्देवबाग से किशन बारात घर के पीछे बसा उजारपुरवा मोहल्ले में सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। नाला जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही हैं । स्थानीय नागरिकों ने बताया कि विगत कई वर्षों से यहां सफाई नहीं हुई है। नाला में कचरा, मलबा का ढ़ेर और सिल्ट जमा होने से पानी की निकासी बंद हो गई है। घरों से निकलने वाला पानी बमुश्किल निकल पा रहा है। नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है। मानसून सीजन के दौरान मोहल्ले में नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को बदबू के कारण निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बसाहट के बीच मोहल्ले का नाला खुला हुआ है। इससे घरों के आउटलेट जोड़े गए हैं। मौजूदा हालात यह है कि सड़क की ओर नाले में कचरे की सिल्ट जमा होने से पूरे क्षेत्र में पानी की निकासी बंद हो गई है। नाला और छोटी छोटी नालियां चोक हैं। जिसके कारण नाली और नाला ओवरफ्लो हो गया है और गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। लोग बदबू से परेशान हैं। इससे पूरे क्षेत्र में बीमारी फैलने की भी प्रबल संभावना है।