शर्मसार कर देनी वाली घटना घटित हुई पीडिता के घर पहुचे केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ओर तेन्दूखेडा विधायक

नरसिंहपुर/करेली/करेली थाना अन्तर्गत ग्राम लिंगा में एक मानवता को शर्मसार कर देनी वाली घटना घटित हुई
ग्राम लिंगा के एक समुदाय विशेष के युवक ने एक हिंदू लड़की से दुराचार कर घटना को अंजाम दिया जिले के लिंगा गांव में 19/20 वर्षीय युवती के साथ रेप की घटना देर रात की बताई जा रही है ।
उक्त दरिंदे से बचने की कोशिश में पीड़िता लड़की घर की छत से कूदी जिसकी वजह से पीड़िता के
पैर ओर कमर में गम्भीर चोट आई है।
नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में पीड़िता का इलाज जारी है, पीड़िता को जबलपुर रेफर किया गया गया है।
करेली पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया है।
घटना की जानकारी के बाद हिन्दूवादी संगठन ने भी इस घटना का कड़ा विरोध कर रहे है। अभी ये पता नहीं कि आरोपी के साथ कौन कौन शामिल था। क्या पूर्व से ही आरोपी ओर लड़की के बीच प्रेम सम्बन्ध थे या फिर उक्त लड़की के साथ जबरदस्ती की गई है..पुलिस जांच का विषय है….
उक्त दरिंदे से बचने की कोशिश में पीड़िता लड़की घर की छत से कुंदी जिसकी वजह से पीड़िता के पैर ओर कमर में गम्भीर चोट आई
दुष्कर्म के मामले को लेकर बुधवार की दोपहर को हिंदूवादी संगठनों ने जनपद परिसर में सभा कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा। आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में पीड़िता का इलाज जारी है ।
करेली पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत मे घटना की जनाकरी के बाद हिन्दूवादी संग न ने भी इस घटना का कड़ा विरोध है रेप की पीडिता के घर पहुचे केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ओर तेन्दूखेडा विधायक केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस घटना की तीखी आलोचना की और पीड़िता को हर संभव मदद का भरोसा दिया वही तेन्दूखेडा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल भी पीडिता के घर पहुचे ओर इस घटना की तीखी आलोचना की ओर पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया एंव तेन्दूखेडा विधायक ने पीड़ित परिवार को 50000 हजार की आर्थिक सहायता दी..