कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आपत्तिजनक बयान के विरोध में उग्र प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी और कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ दिए गए अमर्यादित बयान के विरोध में सभी सामाजिक जन और अन्य सहयोगी एकजुट होकर सड़कों पर उतरे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी का पुतला दहन किया गया और राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विश्वनाथ सिंह पटेल (विधायक, तेंदूखेड़ा), श्री महेंद्र नागेश (विधायक, गोटेगाँव), रामस्नेही पाठक (जिला अध्यक्ष भाजपा, नरसिंहपुर) सहित मंडल अध्यक्षगण, मातृशक्ति, पार्टी पदाधिकारी, और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने यह स्पष्ट किया कि समाज की एकता और स्वाभिमान के खिलाफ कोई भी अपमान सहन नहीं किया जाएगा।सामाजिक एकता और सम्मान के प्रतीक जय वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के नारे गूंजे, और प्रहलाद पटेल के सम्मान की लड़ाई को लेकर प्रदर्शनकारियों ने अपनी एकजुटता दिखाई। यह प्रदर्शन समाज की एकता और स्वाभिमान की नई मिसाल प्रस्तुत करने वाला रहा।