पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या

जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम सिहौलिया में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गुस्से में तमतमाए पति ने पहले कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के गर्दन में प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया फिर कमरे के अंदर जाकर फांसी में झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही बहरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा के पश्चात दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे सिहौलिया निवासी अभयराज यादव उम्र 34 वर्ष ने अपनी पत्नी सविता यादव उम्र 30 वर्ष के ऊपर कुल्हाड़ी से काफी बेरहमी के साथ गर्दन में प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर अपने कमरे में जाकर फांसी के फंदे में झूलकर स्वयं भी मौत के आगोश में चला गया। बताया गया है कि मृतक दंपत्ति के एक पुत्र एवं एक पुत्री है। माता-पिता की मौत के पश्चात दोनो छोटे बच्चे अनाथ हो चुके हैं। माता-पिता के शवों को देखकर दोनो मासूम बच्चे भी लगातार रो रहे थे जिनको परिजन एवं आसपास के लोग संभालने में जुटे हुए थे। पति ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया इसको लेकर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। साथ ही मृतकों के परिजनों से भी पूंछतांछ की जा रही है। जिससे घटना के कारणों का खुलासा हो सके।