कॉम्बिंग गश्त के दौरान छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी सफलता

116 वारंटियों सहित 02 आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा पुलिस ने विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया, जिसमें पुलिस ने एक ही रात में 116 वारंटियों समेत कुल 126 लोगों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में 125 गुण्डा, 92 निगरानी, 3 जिला बदर अपराधी, 21 जेल से रिहा हुए आरोपियों और 52 कबाड़ियों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देश पर 08 मार्च 2025 को रात के समय शहर और देहात के थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की गई। इस ऑपरेशन में विभिन्न पुलिस टीमों ने मिलकर स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र, तकनीकी सहयोग और नाकाबंदी की मदद से एक साथ 126 वारंटियों को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तारियों को अदालत में पेश किया गया है। इस ऑपरेशन में छिंदवाड़ा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक वारंट तामील करने वाले पुलिस दलों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई। थाना चौरई और थाना कोतवाली की टीमों ने क्रमशः 15 और 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जबकि थाना चांदामेटा की टीम ने 12 और थाना देहात की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस टीम ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 125 गुण्डा, 92 निगरानी बदमाशों, 3 जिला बदर अपराधियों और 52 कबाड़ियों को चेक किया। साथ ही, जिले के गुम हुए 2 व्यक्तियों को भी ढूंढ़कर उनके परिवारों से मिलाया गया।इस दौरान अवैध शराब की तस्करी और खुले स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जिसमें 24 व्यक्तियों से 145 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। धारदार चाकू रखने के आरोप में दो युवकों आयुष उइके और अंकित उइके को गिरफ्तार किया गया ।
जिनके पास से 2 चाकू बरामद किए गए। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इस प्रकार के ऑपरेशन्स लगातार जारी रहेंगे और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के ऑपरेशन्स जारी रखने का आश्वासन दिया।



