सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट ब्रेनरूट चौरई ने विद्या भूमि को डकवर्थ लुईस नियम से 4 रनों से हराया

सांसद विवेक बंटी साहू की प्रेरणा से इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को 2 मैच खेले गए। टूर्नामेंट के सचिव संदीप मालवीय व भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ अंकित सोलंकी ने बताया कि पहला मैच विद्या भूमि क्लब् व ब्रेनरूट चौरई के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रेनरूट चौरई ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 133 रन बनाएं। जिसमें 20 रन ऋषि सूर्यवंशी व 19 रन साजन वर्मा ने बनाये। विद्या भूमि क्लब के गेंदबाज पुष्कर विश्वकर्मा ने 3 व पुलकित निगम ने 2 विकेट लिए। खेल में प्राकृतिक व्यवधान होने के कारण विद्या भूमि को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 15 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य मिला । लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्या भूमि 15 ओवर में 6 विकेट पर 99 रन ही बना सकी। विद्या भूमि क्लब के बल्लेबाज गौरीश तिवारी ने 24 व 21 रन नाबाद नमन तिवारी ने बनाए। ब्रेनरूट चौरई के गेंदबाज सत्यम शर्मा ने 3 विकेट लिए। मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 4 रनों से ब्रेनरूट चौरई क्लब् ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में अंपायर हिमांशु जायसवाल व रजत कडु ,राजा खान व मनीष बंदेवार रहे स्कोरर संतोष कहार व शुभम खेलवाड़ी व कमेंट्रेटर श्रांत चंदेल रहे। यह रहे प्रमख रूप से उपस्थित शुक्रवार को मैचों के दौरान प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि ओम पटेल, दिनेशकान्त मालवी,नितेश पाल, रूपसिंग पाल,बबलू पांडे,बलवान चोरे,अमित सल्लाम, देवीलाल चौरिया,रूपेश साहू, राज चौरिया,वाशु चंद्रवंशी,श्रीमती फुलेश सूर्यवंशी,कार्तिक वानखेड़े,आरती साहू, संतोष पाल, अलकेश लाम्बा, लीला बिजोलिया, शैलेश सिन्हा, नवीन बारस्कर, माया बंदेवार , जया विश्वकर्मा, देवेंद्र गावंडे , नितिन राउत, मोहित बुनकर,कुणाल पाल, हिमांशु चोबीतकर, संदीप माहोरे, विजय पाटिल,विशाल गढेवाल, सुनील परतेती ,अंकित तिवारी उपस्थित रहे। इनके मार्गदर्शन में हो रहें मैंच टूर्नामेंट में आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम अहके, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, उपाध्यक्ष बबलू विश्वकर्मा, सचिव संदीप मालवीय, भाजपा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंकित सोलंकी, अंकित राजपूत, भीष्म चौहान, अम्बर सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में मैंच कराये जा रहे हैं। आज के मैच शनिवार 22 मार्च को पहला मैच दोपहर 3 बजे से ड्रेगन क्लब् चन्दनगाव व स्काई क्लब् लेहगड़ुआ के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम 6ः00 बजे से आईपीएस परतला क्लब् व लायन क्लब् भमोडी के मध्य खेला जाएगा।