लोकसभा सांसद आशीष दुबे द्वारा मझौली जनपद में सांसद निधि से प्रदान किए पानी के टैंकर

जबलपुर दर्पण ।लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने बुधवार को पाटन विधानसभा अंतर्गत मझौली जनपद में पानी के टैंकर प्रदान किए,सांसद श्री दुबे ने पानी के टैंकरों का उद्घाटन करके क्षेत्र में पानी की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए नवीन टैंकरों को प्रदान किया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि जरूरतमंद लोगों तक आवश्यकता पड़ने पर गांव गांव पानी पहुंचाया जा सके। इससे न केवल पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, बल्कि लोगों को आवश्यकता पड़ने पर पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा,इस दौरान विधायक अजय विश्नोई भी उपस्थित थे।
सांसद श्री दुबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंझौली जनपद में जलापूर्ति हेतु टैंकरों के आभाव के कारण आवश्यकता पड़ने पर पानी की समस्या का सामना करना पड़ता था और जल मानव की एक आधारभूत आवश्यकता है जिसे प्रदान करना मेरा नैतिक दायित्व है इसलिए मैंने सर्वप्रथम व्यवस्था की दृष्टि से आ रही कठिनाई को दूर करने हेतु पानी के 9 टैंकर सांसद निधि से मझौली जनपद को प्रदान किए है जिससे कि इसके अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढोंढा,खबरा, खांड,नयागांव,पटोरी,रानीताल, मुडकुरु,दोहतरा, टिकुरि को पानी पहुंचने में अब टैंकर संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सांसद श्री दुबे ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य की सरकारों के द्वारा विभिन्न स्तरों पर लोगों के जीवन में परिवर्तन हेतु अनेकों जनहितैषी योजनाओं के माध्यम कार्य किए जा रहे हैं एवं आधारभूत ढांचे को भी विकसित करने हेतु प्रत्येक स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी ,राजेन्द्र चौरसिया , जनपद अध्यक्ष श्रीमती विद्या दिनेश चौरसिया , पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल जी,राजेश राय , श्रीमती उर्मिला दहिया ,मंडल अध्यक्ष त्रय मुकेश सेन बृजेश पटेल जी, रामकृष्ण पटेल जी सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्रीयजन, पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।



