जिला चिकित्सालय के नहीं बदले हालात, मौसम में हुए बदलाव से बढ़ी है मरीजों की संख्या

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। नगर मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय के हालात वर्षों बाद भी नहीं बदला हैं, जबकि इन्हीं दिनों मौसम में हुए बदलाव से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में स्वास्थ्य सुविधाएं तो पहले से बदहाल है, समय पर डॉक्टरों के न पहुंचने से मरीजों की लाइनें इन दिनों देखी जा रही है। जिले के दूरदराज़ ग्रामीण इलाकों से इलाज करवाने अस्पताल पहुंच रहे मरीज सहित उनके परिजन इलाज के लिए यहां-वहां भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के पास पीने के पानी, स्वच्छ शौचालय सहित निरस्तीकरण के लिए पर्याप्त पानी नहीं है। इसी तरह जिले के अन्य उप स्वास्थ्य केंद्रों के भी है, जहां पर जिम्मेदार स्वस्थ कर्मी समय पर केन्द्र नहीं पहुंचते, स्वस्थ कर्मियों के समय पर न पहुंचने से ग्रामीण इलाज करवाने निजी अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं। पिछले दिनों बुधवार को जिला अस्पताल में खून की जांच करवाने, सेंटर रूम सहित अन्य मैं जांच रिपोर्ट सहित अन्य बीमारियों का इलाज करवाने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि कुछ जिम्मेदार डॉक्टर मौके से नदारद थे। विभागीय सूत्रों की मानें तो हर साल स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर जिले में करोड़ों रुपए भेजे जा रहे हैं, ताकि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लोगों को तत्काल स्वस्थ सुविधा मुहैया हो सके, लेकिन यहां प्रशासनिक लापरवाही और मिलीभगत करके भ्रष्टाचार होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ नहीं मिल रहा। जागरूक लोग सहित समाज सेवियों ने जिले के स्वस्थ व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग करते हुए, कार्य में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।