भाजपा बूथ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप: पत्रकार से कैमरा छीना, थाने में शिकायत लेने से इनकार!

जबलपुर दर्पण । भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष नितिन खैरा पर पत्रकार राजेश जैन (इन 24 लाइव न्यूज) और ब्रजकिशोर सिंह (त्रिपुरी टाइम्स) से अभद्रता और पत्रकार का मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगा है। मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र के एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड कुदावरी अमखेरा रोड का है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत कल्लू कोष्ठा द्वारा की गई थी।
पत्रकारों से मारपीट और मोबाइल छीनने का आरोप
सूचना मिलने पर जब पत्रकार नितिन खैरा की ऑनलाइन शॉप पर जानकारी लेने पहुंचे, तो कथित रूप से उन्होंने बाइट देने से इनकार कर दिया और आक्रामक व्यवहार करते हुए पत्रकार का मोबाइल छीन लिया। किसी तरह पत्रकार ने मोबाइल वापस लिया और तत्काल गोहलपुर थाने पहुंचे। लेकिन वहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण किशोर सिंह बागरी ने कथित तौर पर शिकायत लेने से इनकार करते हुए कहा, “पहले आकर जानकारी दो, फिर वीडियो बनाना।”घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रो. उज्ज्वल सिंह ने मामले में हस्तक्षेप किया। सीएसपी प्रतीक्षा मार्को को दूरभाष पर अवगत कराया गया, जिसके बाद पत्रकारों को दोबारा थाने भेजा गया। वहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उपाध्याय द्वारा भी शिकायत लेने से इनकार किए जाने की बात सामने आई है।भारतीय पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने मामले को गंभीर बताते हुए भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल और गोहलपुर सीएसपी सुनील नेमा को ज्ञापन सौंपा और बूथ अध्यक्ष नितिन खैरा पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।



