कटनी दर्पण
नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया की देर रात जंक्शन चौराहे स्थित होटलो में की ताबड़तोड़ कार्यवाही….

कटनी जबलपुर दर्पण । नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने देर रात्रि खुले दुकानों अपने पुलिस बल के साथ स्टेशन मार्ग स्थित संचालित दुकानों वो होटलों में पहुंच की ताबड़तोड़ कार्यवाही, स्टेशन चौराहे के पास खड़े होकर शराब पीने वाले लोगो को फटकार लगाते हुए की कार्यवाही, वही स्थित चौराहे पर देर रात्रि में खुली दुकान संचालकों को जमकर फटकार लगाई, स्टेशन चौराहे स्थित होटल में से मिली शराब की बोतले पर नगर पुलिस अधीक्षक ने होटल संचालक को लगाई फटकार लगाते हुए की कार्यवाही।



