जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
गढ़ा बाजार में किया गया लंगर का आयोजन

जबलपुर। नौजवान लंगर कमेटी गढ़ा बाजार द्वारा प्रति वर्षानुसार लंगर-ए-इमाम आली मुकाम’ का आयोजन किया। यह आयोजन बस्ती के बुजुर्गों और कमेटी के सभी नौजवान सदस्यों के महत्वपूर्ण योगदान से संपन्न हुआ।
आयोजन को सफल बनाने में इम्तियाज शाह, कादिर जमाल, इब्राहीम शाह और रफीक शाह का विशेष सहयोग रहा
कमेटी के अध्यक्ष हाफिज इरफान ने सभी अकीदतमदों (श्रद्धालुओं) और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।



