हत्याकांड से जुड़े तथ्यों को उजागर करने पर पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, पत्रकारों

कटनी। माधव नगर के बहुचर्चित रोहित चंचलानी हत्याकांड में एक पत्रकार द्वारा हत्याकांड में प्रतिष्ठित व्यापारी प्रकाश आहूजा का नाम सामने आने के बाद पूरे मामले की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कुछ पत्रकारों द्वारा खबर प्रकाशित की गई। खबर प्रकाशित होने के बाद राहुल बिहारी गैंग के गरीबी एक व्यक्ति के द्वारा एक पत्रकार को व्यापारी के पक्ष में खबर न लिखने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस बात से नाराज आज राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के द्वारा कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के जरिए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने निष्पक्ष रूप से खबरें प्रकाशित करने वाले पत्रकारों को इस तरह अपराधिक तत्वों के द्वारा डराए धमकाए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए पत्रकारों के हित में सुरक्षात्मक कदम उठाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने,के दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष राजा सूर्यवंशी, राजेश तिवारी, नवल कुशवाहा सहित अन्य कई साथी,पत्रकार मौजूद रहे।



