छिंदवाड़ा की रेल सुविधाओ के लिए पार्षद संदीपसिंह चौहान ने रेल मंत्री से उठी माँग

छिंदवाड़ा जबलपुर दर्पण । भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी और नगर पालिक निगम वार्ड 42 के पार्षद संदीपसिंह चौहान ने भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव से छिन्दवाडा जिले तक रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए माँग की है। रेल मंत्री को उतर लिखकर और प्लेटफॉर्म एक्स पर छिंदवाड़ा रेल का दायरा बढ़ाने महत्वपूर्ण माँग की है। पार्षद संदीपसिंह चौहान ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो छिन्दवाडा जिले मे रेल्वे की गतिविधियॉं तीव्र हुई है जैसे नागपुर एवं जबलपुर से बड़ी लाईन से कनेक्टिविटी आदि, किन्तु जिलेवासियों को मूलभूत सुविधाओं से धीरे धीरे वंचित किया जा रहा हैं जैसे पेंचवेली एक्सप्रेस एवं पातालकोट एक्सप्रेस का प्रारंभिक स्टेशन छिन्दवाडा के स्थान पर सिवनी एवं नैनपुर हो जाना, सुबह के समय इलाज हेतु नागपुर जाने वाले यात्रियो की ट्रेन का सिर्फ इतवारी स्टेशन तक ही जाना आदि है ।केन्द्र एवं राज्यो जैसे उ.प्र. म.प्र. एव महाराष्ट् मे समवैचारिक सरकार होने एवं रेल मंत्रालय के ध्यानाकर्षण से छिन्दवाडा एवं आसपास के जिलेवासियो को रेल संबंधित सुविधाओं का लाभ हो सके इसके लिए छिन्दवाडा की जनता की ओर से निवेदन प्रस्तुत हैं ।
जिला मीडिया प्रभारी और पार्षद संदीपसिंह चौहान ने बताया कि -ट्रेन नंबर 12139/40 सेवाग्राम एक्सप्रेस – यह ट्रेन मुंबई से दोपहर 02.55 मिनट पर चलकर नागपुर प्रतिदिन सुबह 05.45 मिनट पर पहुॅंचती है एवं 15 घंटे 30 मिनट नागपुर मे रूककर रात्री 09.15 मिनट पर पुनः मुबई को जाती है।रेल मंत्री जी से अनुरोध है इस ट्रेन नंबर 12139 सेवाग्राम एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर से आगे बढा़कर छिन्दवाडा तक किया जाये। जिससे छिन्दवाडा एवं आसपास के जिले जैसे सिवनी, मंडला, बालाधाट, नरसिंहपुर आदि के ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र के निवासियों को बहुत बड़ी सुविधा होगी। इससे ईलाज, रोजगार एवं अन्य कार्यो के लिये जनमानस मुंबई तक जुड़ेंगे एवं रेलवे को भी अच्छा रेवेन्यु लाभ मिलेगा ।ट्रेन संख्या 15205/06 चित्रकूट एक्सप्रेस – यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 05.30 पर लखनऊ से चलकर दूसरे दिन सुबह 05.30 मिनट पर जबलपुर पहुचती है एवं रात्री में 08.50 पर जबलपुर से चलकर सुबह 09.20 को लखनऊ पहुचती हैं।प्रतिदिन यह ट्रेन भी लगभग 15 घंटे 10 मिनट जबलपुर मे खड़ी रहती हैं।रेल मंत्री जी से अनुरोध है कि यह ट्रेन भी यदि लखनऊ से चलकर जबलपुर होते हुये प्रतिदिन छिन्दवाडा तक विस्तारित हो जाये तो छिन्दवाडा एवं आसपास के ग्रामीण एवं पिछडे़ं क्षेेत्रवासिया को जबलपुर मैहर, चित्रकूट कानपुर लखनऊ जैसे बड़े शहरो से कनेक्टिविटी हो जायेगी। ट्रेन संख्या 18109/10 टाटा इतवारी एक्सप्रेस – यह ट्रेन नं. 18109 भी टाटानगर से चलकर इतवारी स्टेशन सुबह 05.00 बजे पहुंचती है एव 17 घंटे 05 मिनट रूककर वापस रात्री 12.05 पर टाटानगर के लिए निकलती है इसका भी विस्तार छिन्दवाडा तक होने से आदिवासी बहुल जिले के गरीब पिछड़े लोगो का संपर्क कलकत्ता जैसे नगरो से हो पायेगा। पार्षद संदीपसिंह चौहान ने रेल मंत्री से निवेदन है किया कि महाकौशल के निवासियो की सुविधाओ एवं रेल सुविधाओं की अत्यंत आवष्यकता को ध्याान मे रखते हुवे उपरोक्त ट्रेनों को छिन्दवाडा तक विस्तारित कराने की कृपा करें।



